समाज में समरसता निर्माण में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका -- अमिता चपरा
सामाजिक समरसता शहडोल विभाग प्रमुख के निवास पर किया सौजन्य भेंट
अनूपपुर / देश में कुछ शक्तियाँ समाज विभाजन की मानसिकता से कार्य कर रही हैं । उनका उद्देश्य देश को जाति, छुआछूत, भाषा,प्रांत, धर्म, संप्रदाय या स्थानीय मुद्दों को लेकर भाई को भाई से ,परिवार को परिवार से लड़वा कर समाज और अन्तत: देश की एकता को छिन्न भिन्न करना है। ऐसे में देश की नारी शक्ति को आगे आकर ऐसी कुटिल ताकतों का विरोध करना होगा । देश की महिलाएं सामाजिक समरसता की भावना को मजबूत बनाए रखने के लिये निरंतर कार्य कर रही हैं । आज महिलाएं आत्म निर्भर बन रही हैं। वो जिस क्षेत्र में कार्य कर रही हैं, वहाँ समाज के सभी वर्ग के लिये उनमें समानता और समरसता की भावना देखने को मिलती है। सभी लोगों को मातृ शक्तियों द्वारा देश को एकजुट रखने, विभाजनकारी शक्तियों के विरुद्ध खड़े रहने की भावना से प्रेरणा लेने की जरुरत है। मप्र शासन में महिला वित्त विकास निगम अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त ) श्रीमती अमिता चपरा ने अनूपपुर में उपरोक्त विचार व्यक्त किये।
डा राजेश मिश्रा , भारत विकास परिषद अनूपपुर के पूर्व अध्यक्ष मनोज कुमार द्विवेदी, सिद्धार्थ सिंह, चंद्रिका द्विवेदी, हरिशंकर वर्मा, मनोज मिश्रा, राजकिशोर तिवारी सहित अन्य लोगों की उपस्थिति में श्रीमती चपरा सामाजिक समरसता शहडोल विभाग प्रमुख राजेन्द्र तिवारी के निज निवास में सौजन्य भेंट करने पहुंचीं श्रीमती चपरा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में महिलाओं को निरंतर आगे बढने और आत्मनिर्भर बढने का अवसर प्राप्त हो रहा है। राज्य आजीविका मिशन ( NRLM ) के स्व सहायता समूहों की दीदियों और अन्य विभागों के माध्यम से आत्म निर्भर हो रही महिलाओं की सफलता की कहानियाँ हमें प्रतिदिन पढने को मिल रही हैं । यह बदलते और आत्मनिर्भर भारत की तस्वीर है।
सीधी के विख्यात चिकित्सक राजेश मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि कुछ माह पूर्व मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जनजातीय समाज के हितों की रक्षा के लिये लागू किये गये पेसा एक्ट की विशेषताओं को जन जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हम सबकी है। गाँव में पेसा समिति के गठित होने से सर्व सम्मति से विवादों का निपटारा किया जा सकेगा।
भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष मनोज द्विवेदी ने श्रीमती चपरा और डा राजेश मिश्रा से वार्ता करते हुए बतलाया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में अनूपपुर जिले की जनता को शासन की विभिन्न योजनाओं का निरंतर लाभ मिल रहा है। 2005 से पूर्व के अनूपपुर और 2023 के अनूपपुर जिले में जमीन - आसमान का अंतर देखने को मिल रहा है। जनजातीय समाज में विकास की एक नयी लहर सी है। लोग आत्मनिर्भर हुए हैं, संपन्नता आई है । कम्युनिकेशन मजबूत हुआ है। गांव से जिला मुख्यालय और शहडोल, भोपाल ,दिल्ली की यात्रा सरल हुई है।
इस अवसर पर अन्य लोगों ने भी अपने विचार रखे।
0 टिप्पणियाँ