रिटायर होने के बाद भी डॉ व्ही पी एस चौहान अपनी गाड़ी में सार्वजनिक स्थानों में डिप्टी डायरेक्टर पशु विभाग का बोर्ड लगा कर जाते हैं*

**रिटायर होने के बाद भी डॉ व्ही पी एस चौहान अपनी गाड़ी में सार्वजनिक स्थानों में डिप्टी डायरेक्टर पशु विभाग का बोर्ड लगा कर जाते हैं* 
रिपोर्ट दीपेश जैन

(कोतमा जिला अनुपपुर) सरकारी पदों में अपनी सेवा समाप्त करने के पश्चात अनूपपुर जिले में कई शासकीय अधिकारी अब कोतमा विधानसभा में अपना हाथ आजमाने की तैयारियां कर रहे हैं, उन्ही शासकीय अधिकारियों में एक नाम डॉ चौहान निवासी बिजुरी का भी आता है ,जो पशु विभाग के डिप्टी डायरेक्टर पद में आसीन रह चुके हैं और वर्तमान में रिटायर हो चुके हैं आने वाले समय में कोतमा विधानसभा से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं ऐसी ही पूरी कोतमा विधानसभा में जन चर्चा है।
हाल ही में रिटायर हुए डॉ चौहान सार्वजनिक स्थानों में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हैं तब भी सभी को यही बताते हैं कि मैं आज भी डिप्टी डायरेक्टर पद पर आसीन हूं यह साबित करती है उनकी गाड़ी में लगी हुई वह पहचान जिसमें स्पष्ट तौर पर लिखा हुआ है मध्यप्रदेश शासन डिप्टी डायरेक्टर पशु विभाग।

 *रिटायर होने के बाद भी शासकीय पद अपनी गाड़ी में लिखवाना आम जनता को बेवकूफ बनाना है

18 तारीख को बिजुरी स्थित कोरजा मंदिर में शुक्ला परिवार के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था, जिसमें पूरे कोतमा विधानसभा से हजारों की संख्या में लोग मंदिर के दर्शन और भंडारे का आनंद लेने के लिए पहुंचे हुए थे, तभी वहां डॉक्टर चौहान अपने निजी वाहन जिसमें पद में रहते हुए उपयोग किया करते थे, उसे लेकर कोरजा मंदिर धाम पहुंचते हैं, और उक्त वाहन में आज भी मध्यप्रदेश शासन डिप्टी डायरेक्टर पद चिन्हित होने पर चर्चाओं का दौर शुरू हो जाता है, कि यह तो नियम विरुद्ध है, इसे अपनी गाड़ी में लिखवाना कहीं ना कहीं आम जनता को भ्रमित करने का काम किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ