आगाज इंटर्न कुसुम केवट के द्वारा बाल विवाह के प्रति स्कूल के बच्चो से जागरूकता संवाद किया गया।

आगाज इंटर्न कुसुम केवट के द्वारा बाल विवाह के प्रति स्कूल के बच्चो से जागरूकता संवाद किया गया। 
अनूपपुर। आज दिनांक 19 जनवरी 2023 को तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर की  आगाज इंटर्न कुसुम केवट के द्वारा शा कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल अनूपपुर में आज बच्चों के साथ संवाद किया जिसमें बाल विवाह, बाल हिंसा और महिला हिंसा एवम बच्चो के मूल अधिकार भी बताया गया। लड़की की उम्र 18+ और लड़के का उम्र 21+ के हो तभी विवाह करे और  कानून के दायरे में रहकर अगर लड़के और लड़की की उम्र कम हो और विवाह हो रहा हो, तो चाइल्ड लाइन 1098, बाल कल्याण समिति, महिला बाल विकास को एवम डायल 100 को भी सुचित करे।आज के कार्यक्रम में 150 से अधिक एवम सहयोगीसाथी एनएसएस संतोष कुमार केवट,  संजू यादव उपस्थिति रहे है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ