*सीआईएसफ सिक्योरिटी एजेंसी के रहते हुए भी कबाड़ चोरों द्वारा की जा रही जोड़ी*
*एजेंसी की मिलीभगत से कालरी को लाखों का नुकसान*
*महाप्रबंधक मदान व पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही की मांग*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र में संचालित कोयला खदानों में इन दिनों कबाड़ चोरों का आतंक सर चढ़कर बोल रहा है और कबाड चोर पूरी रात कालरी के बेस कीमती सामानों को चुराकर ले जा रहे हैं जिसे न तो कालरी प्रबंधन ध्यान दे रहा ना ही पुलिस प्रशासन जिससे कालरी को लाखों का नुकसान हो रहा है कबाड़ चोर 25/50 की संख्या में रात के समय बकायदा लोहा कटर मशीन लेकर आते हैं और लोहे के गेट पंप मोटर बेशकीमती सामान उठा ले जाकर कबाड़ी के पास बेच देते हैं जिसमें कालरी प्रबंधन और पुलिस की मिलीभगत है क्योंकि अगर पुलिस की मिलीभगत नहीं रहेगी तो कबाड़ी सामान चुराने के बाद बेचेगा कहां और इसी तरह कबाड़ के ठिहे कोतमा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कई जगह संचालित हैं इसे खुलेआम देखा जा सकता है ऐसा ही एक घटना आज दिनांक 13 जनवरी 2023 की रात को घटित हुई जहां भालूमाडा काली मंदिर के बगल से रास्ते में कालरी का लोहे का भारी-भरकम गेट लगा हुआ था जिसे आज कबाड चोरों द्वारा रात्रि के समय काट कर ले जाया गया गेट इतना भारी था कि उसे ले जाने के लिए चोरों को घंटों मशक्कत करनी पड़ी होगी और सबसे मजे की बात तो यह है कि जहां से कबाड़ चोर उक्त गेट को काट कर ले गए हैं वहां पर सीआईएसएफ सुरक्षा एजेंसी के जवान रहते हैं जिनको कालरी ने सुरक्षा का जिम्मा सौप रखा है और प्रतिमाह लाखों रुपए का भुगतान किया जाता है लेकिन वह भी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं जिससे कबाड़ चोरों का आतंक पूरे जमुना कोतमा क्षेत्र में फैला हुआ है अभी कुछ दिन पूर्व बदरा पानी फिल्टर प्लांट में चोरों ने ऐसा हमला बोला कि प्लांट का मोटर गेट सेठ लोहा आदि सारा सामान काट कर ले गए जमुना कोतमा क्षेत्र के लोगों ने नवागत महाप्रबंधक हरजीत सिंह मदान जिले के पुलिस अधीक्षक से मांग किया है कि उक्त कबाड़ चोर पर अंकुश लगाया जाए ताकि आम आदमी अमन चैन की जिंदगी गुजर बसर कर सके और कालरी को हो रहे प्रतिदिन लाखों के नुकसान से बचाया जा सके
0 टिप्पणियाँ