शराब दुकान में हुई चोरी का हुआ खुलासा।
मामले में 2 चोर हुए गिरफ्तार।
सिटी कोतवाली पुलिस की कार्यवाही।
कोरिया। जिले के बैकुंठपुर थाना अंतर्गत शराब दुकान की शीट को तोड़कर लाखों रुपयों की चोरी करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है साथ ही चोरी की गई रकम और चोरी के पैसों से खरीदी गई मोटरसाइकिल और आलमारी को भी जप्त कर लिया गया है।
कैसे हुई थी चोरी की घटना
मामले की जानकारी देते हुए सिटी कोतवाली प्रभारी अश्वनी सिंह ने बताया की प्रार्थी हर्षित तिवारी पिता उमाशंकर तिवारी उम्र 32 वर्ष निवासी बाईसागरपारा बैकुण्ठपुर शासकीय शराब दुकान बैकुण्ठपुर में सुपरवाईजर के पद पर पदस्थ है। उसने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की 29/10/2022 की रात करीब 10:30 बजे शराब दुकान बंद कर दिन भर की बिक्री रकम 209130 रुपये, स्वाईप मशीन, बैंक की जमा पर्ची को लाकर के अन्दर रखकर दुकान बंद कर घर चला गया था जिसे अज्ञात चोरो के द्वारा शराब दुकान के छत की शीट को उखाड़कर लाकर सहित चोरी कर लिया गया है।
रिपोर्ट के बाद पुलिस हुई सक्रिय
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली बैकुन्ठपुर में अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई।
प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बैकुन्ठपुर कोरिया के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और उप पुलिस अधीक्षक बैकुन्ठपुर के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी द्वारा अज्ञात चोरों की लगातार तलाश की जा रही थी।
मुखबिर की सूचना आई काम
पुलिस की जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की कोरिया कालरी पोखरी दफाई के अजय मरावी और लखन नेताम के द्वारा बैकुण्ठपुर शराब दुकान में चोरी किया गया है। दोनों आरोपियों को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने बैकुण्ठपुर की शराब दुकान में चोरी करना स्वीकार कर लिया। दोनो आरोपियों अजय सिंह मरावी तथा लखन नेताम को हिरासत मे लेकर चोरी की गई रकम 2 लाख 9 हजार 130 रुपये के बारे मे पुछताछ करने पर आरोपियो ने बताया की चोरी के पैसों से मोटरसाइकिल और आलमारी खरीद लिया गया था और कुछ पैसे शराब पीकर घूमने में खर्च हो गये।
माल को पुलिस ने कर लिया जप्त
आरोपियों द्वारा चोरी की रकम में से खरीदे गए सामान आलमारी तथा मोटरसायकल और नगद 10 हजार रूपए कुल 1लाख 28 हजार रूपये और चोरी गये सीसीटीवी का डीबीआर एवं चोरी करने मे उपयोग किये गये सब्बल को भी जप्त कर लिया गया है।
प्रकरण के दोनों चोर गिरफ्तार
शराब दुकान से चोरी करने वाले आरोपी अजय मरावी पिता बिहारी लाल मरावी जाति गोंड उम्र 30 वर्ष निवासी कोरिया कालरी पोखरी दफाई चौकी कोरिया थाना चिरमिरी जिला एमसीबी और लखन नेताम पिता स्व. करन नेताम जाति गोंड उम्र 27 वर्ष निवासी कोरिया कालरी पोखरी दफाई चौकी कोरिया थाना चिरमिरी जिला एमसीबी को अपराध क्रमांक 397/2022 धारा 457,380 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
प्रकरण मे अज्ञात चोरों की तलाश में निरीक्षक अश्वनी सिंह, उप निरीक्षक के.एस. पैकरा, आरक्षक सजल जायसवाल, विमल जायसवाल दिनेश उइके तथा सायबर टीम से प्रधान आरक्षक नवीन दत्त तिवारी, अरविन्द कौल, आरक्षक रामायण श्याम तथा आरक्षक अभिषेक द्विवेदी की महत्तवपूर्ण भूमिका रही।
0 टिप्पणियाँ