*सम्मान समारोह में हुआ एटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरिद्वार सिंह का स्वागत ,अभिनंदन*
------------------------------------------------------------------
भटगांव क्षेत्र में एटक यूनियन का क्षेत्रीय सम्मेलन दिनांक 12 जनवरी को आयोजित किया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत में एटक के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर अपने केंद्रीय नेताओं का स्वागत किया।
कार्यक्रम के आरंभ में एटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं एसकेएमएस के महासचिव कामरेड हरिद्वार सिंह ,जेबीसीसीआई मेंबर को 11 वां वेतन समझौता वार्ता में 19 परसेंट एमजीबी की सफलता मिलने पर कोयला मजदूर साथियों ने फूल माला से उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में केंद्रीय अध्यक्ष कामरेड अजय विश्वकर्मा जी का भी स्वागत किया। मध्यप्रदेश से एटक के भूतपूर्व महासचिव श्री अजीत जैन बिश्रामपुर के एटक के नेता श्री हीरालाल , पंकज गर्ग ,हरगोविंद सिंह कार्यक्रम में उपस्थित थे ।
कार्यक्रम में एटक के भूतपूर्व पदाधिकारी कोयला मजदूरों का भी सम्मान करते हुए मोमेंटो प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में हरिद्वार सिंह जी ने भारत सरकार के श्रम संशोधन कानूनों और उसका कोयला मजदूरों पर दुष्प्रभाव के साथ भारत सरकार की विनिवेशीकरण की नीतियों के दुष्प्रभाव एवं सरकार की महंगाई बढ़ाने वाली नीतियों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा किया । कोल इंडिया के 11 वां वेतन समझौता की कार्यवाही के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई एवं 19 परसेंट एमजीबी से वेतन में होने वाली बढ़ोतरी पर चर्चा किया और यह विश्वास दिलाया कि सभी श्रम संगठनों की एकता एवं कोयला मजदूरों की ताकत के साथ कोल इंडिया में होने जा रहा 11 वां वेतन समझौता समूचे भारत के पब्लिक सेक्टर के लिए एक ऐतिहासिक समझौता होगा , जिसमें कोयला मजदूरों को ₹7000 प्रति माह से ₹25000 प्रति माह तक का लाभ होगा ।
उन्होंने इनकम टैक्स की छूट नहीं बढ़ाने के लिए भारत सरकार की नीतियों की आलोचना की । भारत सरकार की वर्तमान नीतियों के कारण मध्यम वर्ग पर टैक्स का बोझ लगातार बढ़ रहा है ।
उन्होंने जानकारी दिया कि भारत सरकार के अगले बजट सत्र से पूर्व पूरे भारत के 10 केंद्रीय श्रम संगठन नई दिल्ली में 30 जनवरी महात्मा गांधी के शहादत दिवस के दिन भारत सरकार की महंगाई बढ़ाने वाली नीतियों के खिलाफ , विनिवेशिकरण के खिलाफ , पब्लिक सेक्टर को बेचने के खिलाफ और श्रम कानूनों में सामाजिक सुरक्षा को कमजोर करने वाले कानून बनाने के खिलाफ एक आंदोलन की शुरुआत करने जा रहे हैं।
30 जनवरी को नई दिल्ली में 10 केंद्रीय श्रम संगठनों का संयुक्त कार्यक्रम होगा ।
उन्होंने कोयला मजदूरों को विगत कई वर्षों में लगातार किए गए सफल हड़ताल के लिए बधाई दिया एवं आगे भी आंदोलन के लिए तैयार रहने का आवाहन किया ।
कार्यक्रम के अंत में भटगांव क्षेत्र में एटक यूनियन की नई समिति का गठन किया गया जिसमें कौशल चंद्रा को क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं मनोज पांडे को लगातार चौथी बार क्षेत्रीय सचिव के पद पर सर्वसम्मति से चुना गया । अन्य पदाधिकारियों में कार्यवाहक अध्यक्ष अखलाक खान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुंज बिहारी यादव ,महेंद्र सिंह, उमा यादव, हरेंद्र सिंह , विजय राजवाड़े, शिवनाथ राजवाड़े , आकाश विश्वकर्मा , प्रेमचंद सांडे , पुष्पराज सिंह , हरीश बाड़ा , अशर्फीलाल गुप्ता, नरेंद्र श्रीवास्तव , बी के दुबे, समारू सिंह पोर्ते, संजीव सिंह, नीरज शर्मा, लल्लू यादव , नकुल प्रसाद , हीरालाल यादव , ठुनुवा राम , मोहम्मद अलीमुद्दीन क्षेत्रीय पदाधिकारी चुने गए ।
कामरेड अजय विश्वकर्मा ने एटक यूनियन के विगत 102 वर्षों के गौरवशाली इतिहास पर चर्चा करते हुए साथियों का आवाहन किया कि हम मजदूरों के लिए लगातार संघर्ष में बने रहें।
कामरेड अजीत जैन ने भारत सरकार की वर्तमान नीतियों के कारण आम जनता और मजदूरों को होने वाले कष्ट पर चर्चा किया ।
अंत में आभार प्रदर्शन करते हुए क्षेत्रीय सचिव मनोज पांडे ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में पत्रकार बंधुओं को कोयला मजदूरों के संघर्षों को बल प्रदान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
0 टिप्पणियाँ