*अजब गजब मामला बिना बिजली कनेक्शन के आने लगा बिजली का बिल मामला हरद ग्राम पंचायत के छलका टोला शासकीय विद्यालय का*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा अनुपपुर जिला अंतर्गत जनपद पंचायत अनुपुर के ग्राम पंचायत हरद से जुड़ा हुआ एक अनोखा मामला सामने आया है अजब गजब मामला बिना बिजली कनेक्शन के आने लगा बिजली का बिल मामला हरद ग्राम पंचायत के छलका टोला प्राथमिक शासकीय विद्यालय का है मिली जानकारी के अनुसार इस विद्यालय में बीते दो से तीन माह से अधिक हो रहा है जहां बिजली का बिल लगातार आ रहा है इस मामले को लेकर हेड मास्टर उदित नारायण पाण्डेय ने बिजली विभाग को लिखित सूचना भी दे दी है दूसरी तरफ विद्यालय में पानी की व्यवस्था तो की गई है लेकिन जब बिजली का कनेक्शन ही नही है तो फिर पानी की सुविधा कैसे उपलब्ध होगी वही पर कुछ जानकारियां और भी मिली जिसमे विद्यालय में पानी की उचित व्यवस्था के लिए नल कनेक्शन के लिए भी जिस टाल की व्यवस्था की जानी थी उसे भी ठेकेदार ने आधा अधूरा छोड़ दिया अब बात आती है सरकार की जहां सरकार हर तरह के वादे तो कर देती है लेकिन देखने कोई भी नही आता है सब कुछ कागजों में सीमित रहता है देखिए खास रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ