*सेवा निवृत्त शिक्षक राजभान मिश्र का विदाई कार्यक्रम सम्पन्न*
*41 वर्ष 11 माह 29 दिन की सेवा सम्पूर्ण कर अपने क्षेत्र के तीन पीढ़ियों को अपने ज्ञान के प्रकाश से प्रकाशित किया*
अमलाई/ पूरा जीवन शिक्षक के रुप में बच्चों में ज्ञान का प्रकाश फैलाने वाले शिक्षक श्री राजभान मिश्र जी की सेवा निवृति पर उन्हें स्टाफ व माध्यमिक विद्यालय अमलाई परिवार ने भावभीनी विदाई दी । श्री राजभान मिश्र जैतहरी विकासखण्ड के माध्यमिक विद्यालय अमलाई में पदस्थ थे। श्री मिश्रा जी 41 वर्ष 11 माह 29 दिन की सेवा सम्पूर्ण कर अपने क्षेत्र के तीन पीढ़ियों को अपने ज्ञान के प्रकाश से प्रकाशित किये। सर्वप्रथम माँ सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित व पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ हुआ । दर्जा आठ के छात्रों ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत का सुंदर गायन किया गया ,कार्यकर्म में पूर्व सेवानिवृत शिक्षकों का सम्मान किया गया ,कार्यक्रम की अध्यक्षता बीईओ जैतहरी श्री आर बी प्रसाद जी के द्वारा की गई । सहज स्वभाव के शिक्षक राजभान मिश्र की सेवा निवृती पर आये अतिथियों द्वारा अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षक ही जीवन में ज्ञान का प्रकाश फैलाता है, जिससे बच्चे अपने जीवन और करियर को सही दिशा में अग्रसर करते हैं,शिक्षक की नौकरी में बच्चों के साथ अधिकतर समय रहने का मौका मिलता है। शिक्षक बच्चों को बेहतर शिक्षा दें, इस बात पर उनका ध्यान रहता है। उन्होंने सेवानिवृत्त शिक्षक के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वे जहां भी रहें सुख अौर समृद्ध रहें , श्री मिश्रा जी स्कूल में एक शानदार शिक्षक के रुप में काम किया, आज वे शासकीय सेवा से निवृत जरूर हो रहे हैं, लेकिन शिक्षक हमेशा ज्ञान का उजियारा फैलाता है। वे जीवन के अगले पड़ाव में भी गुरु-शिष्य परंपरा के लिए काम करते रहेंगे ।शिक्षक साथियों द्वारा विदाई समारोह में श्री मिश्रा के साथ जुड़े अपने पुराने अनुभवों को यादकर उनके सेवानिवृत होने पर स्वस्थ दीधार्यु जीवन की कमाना की, सेवानिवृत्ति को जीवन का अगला पड़ाव बताते हुए उन्हे शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के बाद सेवानिवृत्त शिक्षक को गाजों बाजों , आतिशबाजी के साथ धर्मपत्नी उषा मिश्रा जी के साथ उनके निज निवास तक छोड़ने गये जहां परिवार के सदस्यों ने उनका स्वागत किया गया । इस विदाई समारोह में बीईओ जैतहरीआर बी प्रसाद , विद्याधर शर्मा ,पूर्व सेवानिवृत शिक्षक मुरारीलाल पांडे,नरेन्द्र पटेल, पुरषोत्तम पटेल, के के सिंह, विष्णु कुमार मिश्र,गया प्रसाद राय ,उमा कहार सुषमा यादव, सीता पाटिल, गंगाधर शुक्ल, रामनारायण मिश्र ,सुरेंद्र मिश्र, रामलखन मिश्र ,सूरज मिश्र ,रणजीत सिंह, प्रकाश अवस्थी, अजय मिश्र, कीर्ति निखार, सुजाता बर्मन, राजेन्द राव, हरीश श्रीवास्तव, प्रकाश गौतम, राम विनोद एल.डी दुवेदी, इस कार्यक्रम को आगामी कई वर्षों तक याद किया जाएगा ।
0 टिप्पणियाँ