किम्स हॉस्पिटल बिलासपुर द्वारा भालूमाड़ा में निःशुल्क चेकअप व इलाज शिविर आयोजित
सुपर स्पेसलिस्ट डॉक्टरों द्वारा 15 जनवरी 2023 को किया जायेगा निःशुल्क चेकअप व इलाज
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा . किम्स हॉस्पिटल बिलासपुर के ख्यातिलब्ध चिकित्सकों द्वारा कोयलांचल क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों का निःशुल्क चेकअप कर इलाज किया जायेगा जिसका लाभ मरीजों को उठाने की अपील की गई है । प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त जांच शिविर अनूपपुर ज़िले के कोतमा कालरी रीजनल हॉस्पिटल (भालूमाड़ा) में दिनांक 15 जनवरी 2023 दिन रविवार को आयोजित किया जा रहा है जिसमें गम्भीर रोगों का निःशुल्क चेकअप कर इलाज किया जायेगा । बताया गया है कि जमुना कोतमा क्षेत्र के रीजनल हॉस्पिटल भालूमाड़ा में आयोजित निःशुल्क चेकअप व इलाज शिविर में किम्स हॉस्पिटल बिलासपुर के ओपीडी न्यूरोसर्जरी द्वारा मिर्गी, लकवा, स्ट्रोक, कमर दर्द, गर्दन दर्द, स्पाइन रीढ़ सिर की चोट, ट्रामा, ब्रेन हेमरेज, ट्यूमर, टीवी, दिमागी बुखार संबंधित अन्य कई समस्याओं का बारीकी से चेकअप कर इलाज किया जायेगा साथ ही ओपीडी ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा जोड़ प्रत्यारोपण, कूल्हे के गोले का सूजन का ऑपरेशन घुटनों का आर्थराइटिस गठियावाद/संधिवाद का ऑपरेशन व ईलाज तथा हर तरह के फैक्चर का इलाज ऑपरेशन घुटने व कंधे के लिगामेंट का ईलाज व ऑपरेशन के अलावा ओपीडी-जनरल सर्जरी के साथ साथ पेट, पित्त की थैली, किडनी, यूरेटर एवं ब्लेडर बच्चेदानी, स्तन की गांठ, अपेंडिक्स, गाल ब्लेडर, प्रोस्टेट ग्रंथि थायराईड, अमाशय एवं अग्नाशय से संबंधित समस्याओं का बारीकी से चेकअप कर इलाज किया जायेगा इसी तरह कान नाक एवं ग़लों से जुड़ी समस्याओं शिर दर्द, गर्दन का कैंसर, बहरापन, गूंगापन, थायराइड से जुड़ी समस्याएं, एलर्जी, साइनस, कान के इन्फेक्शन, खर्राटे, नाक जाम होना, चक्कर आना व बार बार गला खराब होने जैसे बीमारियों का बारीकियों से चेकअप कर इलाज किया जायेगा । बताया गया है कि दिनांक 15 जनवरी 2023 दिन रविवार को रीजनल हॉस्पिटल (भालूमाड़ा) में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक किम्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के सुविख्यात न्यूरोसर्जन डॉ.सुधा राम, विख्यात अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिनव मिश्रा व नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आशुतोष प्रसाद की मौजूदगी में नि:शुल्क स्वास्थ्य का परीक्षण कर इलाज किया जाएगा ।
0 टिप्पणियाँ