*जिला प्रशासन को दुर्घटना के सभी कारणों पर पहल करना चाहिए -विक्रमा सिंह

*जिला प्रशासन को दुर्घटना के सभी कारणों पर पहल करना चाहिए -विक्रमा सिंह ...!* 
अनुपपूर जिला कलेक्टर महोदय द्वारा दोपहिया वाहन चालको हेलमेट पहने को प्रेरित करने के अपील का स्वागत करते हुये मध्यप्रदेश इन्टक के प्रदेश संगठन मंत्री विक्रमा सिंह ने अनुपपूर जिला कलेक्टर महोदय से अपील किया है कि  जिला प्रशासन को दुर्घटना के सभी कारणों पर पहल करना चाहिए, यह देखने में आता है कि समस्त जिले के रोड पर मवेशी बैठी रहती  हैं... इन से भी दोपहिया वाहन या बड़ी गाड़ी टकराने पशुधन की हानि हो रही हैं दूसरी ओर जनहानि की घटनायें प्रकाश में आती रहती l इस दिशा में भी जिला प्रशासन आवश्य कदम उठाये एवं जिले के सभी नगर परिषद/नगर पालिका को भी आवश्यक कदम उठाने के लिए निर्देशित करे l ताकि जिले में सड़क दुर्घटना पर रोक लगाने में शत प्रतिशत सफ़लता अर्जित किया जा सके .!       श्री सिंह ने कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने वाहन दुर्घटनाओं से लोगों का जीवन बचाने के लिए जिलेवासियों से दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने की अपील का  भुरी भुरी प्रशंसा किये l श्री सिंह ने कहा है कि वाहन दुर्घटनाओं से अधिकतर मौतें सर में चोट आने से होती हैं। जिसे रोकने के लिए हेलमेट पहनना जरूरी है। उन्होंने कहाँ कि इस पर सभी शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों को हेलमेट लगाने की पहल पहले करना चाहिए ताकि सामुहिक संदेश समाज में जाये । जिससे जिलेवासियों घर से सड़क पर दोपहिया वाहन से निकले तो हेलमेट पहन कर निकले l जिससे जिले में सड़क पर दुर्घटना जनहानि कम किया जा सके l इसके लिए सामाजिक संगठनों, व्यापार मंडलों तथा इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिन्ट मीडिया के पत्रकारों को भी समाज के हर तबके को जागरूक बनाने की पहल करने की आवश्यकता है l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ