*नशामुक्ति जनजागरूकता के तहत जमुना कालरी क्षेत्र में निकाली गई रैली*
*गणेश चौक में नशामुक्ति की दिलाई गई शपथ*
अनूपपुर 12 अक्टूबर 2022/ नशामुक्ति अभियान के तहत नगरपालिका पसान क्षेत्र के जमुना कालरी में जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जन अभियान परिषद के नवांकुर संस्था व नगर विकास प्रस्फुटन समिति जमुना के सहयोग से शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल जमुना में आयोजित किया गया। नशामुक्ति जनजागरूकता अभियान के तहत रैली निकालकर नशा का सेवन नही करने का संदेश दिया गया व नशामुक्ति से संबंधित शपथ दिलाई गई। आयोजन के दौरान नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए किसी भी परिस्थिति में नशा न करने के लिए प्रेरित किया गया। आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय की प्राचार्य, शिक्षक तथा नगर विकास प्रस्फुटन समिति जमुना कालरी की अध्यक्ष पार्वती वर्मा, सचिव सीमा सिंह, नवांकुर संस्था की अध्यक्ष शिवानी सिंह, सचिव शारदा चौरसिया, सदस्य अन्नपूर्णा देवी, विकास यादव, एमएसडब्ल्यू छात्र आलोक गुप्ता, अनिल सिंह परिहार एवं विद्यालय स्टॉफ व स्थानीय जनों द्वारा उल्लेखनीय भूमिका का निर्वहन किया गया। नशामुक्ति अभियान के तहत जन जागरूकता रैली हायर सेकेण्डरी स्कूल जमुना कालरी से निकाली गई, जिसका समापन गणेश चौक जमुना में किया गया।
0 टिप्पणियाँ