*मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत प्राप्त आवेदनों का निराकरण कर पात्र हितग्राहियों को प्रदान किया जाए हितलाभ-कलेक्टर* *समय-सीमा बैठक में हितग्राहीमूलक योजना की कलेक्टर ने की समीक्षा*

*मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत प्राप्त आवेदनों का निराकरण कर पात्र हितग्राहियों को प्रदान किया जाए हितलाभ-कलेक्टर*  

*समय-सीमा बैठक में हितग्राहीमूलक योजना की कलेक्टर ने की समीक्षा* 
अनूपपुर 12 अक्टूबर 2022/ मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत प्राप्त आवेदनों का शत-प्रतिशत निराकरण कर पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं का हितलाभ प्रदान करने की कार्यवाही अभियान मोड में की जाए। उक्ताशय के निर्देश कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित समय-सीमा बैठक में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा दिए गए। 

बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सोजान सिंह रावत, अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह, एसडीएम अनूपपुर श्री कमलेश पुरी, एसडीएम पुष्पराजगढ़ श्री अभिषेक चौधरी, विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी एवं जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी उपस्थित थे। 

कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने सभी विभागीय जिला अधिकारियों को अपने विभाग के अंतर्गत संचालित हितग्राहीमूलक योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए मैदानी क्षेत्रों का भ्रमण करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत मुड़धोवा में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत धीमी गति से कार्य करने पर संबंधित ग्राम पंचायत सचिव को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने विकासखण्ड पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत किरगी के आसपास की 19 पंचायतों में चलाए जा रहे सघन अभियान के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की गई तथा विभागीय अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का निराकरण के निर्देश दिए गए। बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना व मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, नगरीय विकास की पीएम स्वनिधि योजना, सामाजिक न्याय विभाग के अंतर्गत संचालित पेंशन योजनाओं, आयुष्मान भारत, लाडली लक्ष्मी योजना, निःशुल्‍क कृत्रिम अंग सहायक उपकरण, खाद्यान्न विभाग की पात्रता पर्ची व उज्ज्वला योजना, श्रम विभाग की भवन संनिर्माण श्रमिकों का पंजीयन, जनजातीय कार्य विभाग की आहार अनुदान योजना, पशुपालन, सहकारिता, मत्स्य विभाग अंतर्गत किसान क्रेडिट कार्ड, उद्योग विभाग की उद्यम क्रांति योजना, कामर्शियल बैंकों के माध्यम से संचालित प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व अटल पेंशन योजना के संबंध में विभागीय अधिकारियों से समीक्षा करते हुए योजनाओं से शत-प्रतिशत हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए। 

कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने राजस्व विभाग के अंतर्गत राजस्व सेवाओं के प्रदान करने की समीक्षा के दौरान कार्य में और अधिक प्रगति लाने के निर्देश दिए गए। बैठक में सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की समीक्षा के दौरान सभी विभागीय अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर शिकायतों का निराकरण यथा संभव संतुष्टिपूर्वक किए जाने को कहा गया। उन्होंने लंबित टीएल प्रकरणों के निराकरण के संबंध में भी निर्देश दिए। बैठक में सशस्त्र झण्डा दिवस की राशि जमा करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए गए तथा नशामुक्ति जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी, महाविद्यालयों के साथ ही आजीविका मिशन, जन अभियान परिषद को कराए जाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने स्कूलों में आयोजित कार्यक्रम की मॉनीटरिंग के संबंध में जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त व जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए। 

कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने सड़क सुरक्षा के उपायों का पालन करने की अपील जिलेवासियों से की है। उन्होंने सभी शासकीय सेवकों को दो पहिया वाहन चलाते समय अनिवार्यतः हेलमेट लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आम जनों से भी हेलमेट लगाने की अपील की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ