*संबल योजना के जिले के 151 हितग्राहियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की गई 3 करोड़ 20 लाख की राशि* *रायसेन में मुख्यमंत्री के आतिथ्य में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का जिले के चारों जनपदों व नगरीय निकायों में हुआ सीधा प्रसारण*

*संबल योजना के जिले के 151 हितग्राहियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की गई 3 करोड़ 20 लाख की राशि* 

*रायसेन में मुख्यमंत्री के आतिथ्य में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का जिले के चारों जनपदों व नगरीय निकायों में हुआ सीधा प्रसारण* 
अनूपपुर 12 अक्टूबर 2022/ संबल 2.0 एवं कर्मकार कल्याण मण्डल के हितग्राहियों को दशहरा मैदान रायसेन में आयोजित राज्य स्तरीय आयोजन से प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश के 15 हजार 948 श्रमिक परिवारों को 345.59 करोड़ की अनुग्रह सहायता राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से उनके खातों में प्रदान की गई। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम को जिले के चारों जनपद पंचायतों व नगरीय निकायों में सीधा प्रसारण के माध्यम से देखा एवं सुना गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम नगर परिषद जैतहरी के सामुदायिक भवन में नगर परिषद जैतहरी की अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी शुक्ला एवं जनपद पंचायत जैतहरी के अध्यक्ष श्री राजीव सिंह के आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनपद पंचायत अनूपपुर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह ने की। इस अवसर पर जनपद पंचायत अनूपपुर की अध्यक्ष श्रीमती धनमती सिंह, जनपद पंचायत अनूपपुर के उपाध्यक्ष श्री तेजभान सिंह व स्थानीय जिला पंचायत सदस्य श्रीमती किरण देवी व जनपद पंचायत अनूपपुर की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री ऊषा किरण गुप्ता उपस्थित थे। जनपद पंचायत कोतमा एवं पुष्पराजगढ़ में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसकी अध्यक्षता संबंधित जनपद पंचायतों के अध्यक्षों ने की। जैतहरी में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.के. सोनी, जैतहरी नगर परिषद के मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री भूपेन्द्र सिंह, श्रम विभाग से श्रम निरीक्षक सुश्री स्नेहा जायसवाल उपस्थित रहे।
जिले के 151 संबल योजना के हितग्राहियों एवं निर्माण श्रमिकों को 3 करोड़ 20 लाख रुपये की अनुग्रह सहायता राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से उनके खातों में अंतरित की गई है। जिले में आयोजित कार्यक्रमों में प्रतीकात्मक रूप से अतिथियों द्वारा अनुग्रह सहायता राशि के डमी चेक हितग्राहियों को वितरित किए गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ