जि.पं. अनूपपुर में 2 अक्टूबर को नशामुक्ति का लिया जाएगा शपथ
अनूपपुर 01 अक्टूबर 2022/ मध्यप्रदेश नशामुक्ति अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उक्ताशय की जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह ने बताया है कि जिला पंचायत सभागार अनूपपुर में 02 अक्टूबर 2022 रविवार को दोपहर 2 बजे नशामुक्ति का शपथ लिया जाएगा। उन्होंने जिले के समस्त विभागों के जिला प्रमुख अधिकारियों तथा कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि निर्धारित तिथि एवं समय पर शपथ लेना सुनिश्चित करें।
0 टिप्पणियाँ