मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के माध्यम से पात्रताधारियों को लाभान्वित करने के हो रहे सार्थक प्रयास - वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाहजैतहरी में जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर वन मंत्री ने व्यक्त की प्रसन्नता

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के माध्यम से पात्रताधारियों को लाभान्वित करने के हो रहे सार्थक प्रयास - वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह

जैतहरी में जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर वन मंत्री ने व्यक्त की प्रसन्नता 
अनूपपुर 01 अक्टूबर 2022/ देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए अनेकों जन कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन कर आम नागरिकों को स्वावलम्बी बनाने की दिशा में सार्थक प्रयास कर रही है। उक्ताशय के विचार प्रदेश शासन के वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत नगरीय निकाय जैतहरी के सामुदायिक भवन वार्ड नं. 01 में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। कार्यक्रम में शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह, कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, मुख्य वन संरक्षक श्री उईके, पुलिस अधीक्षक श्री अखिल पटेल, वन मंडलाधिकारी डॉ. ए. अंसारी, अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सोजान सिंह रावत, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी शुक्ला, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती राठौर, नगर पंचायत जैतहरी के उपाध्यक्ष श्री रवि राठौर, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष श्री रामदास पुरी, श्री अनिल गुप्ता, श्री बृजेश गौतम, श्री जीतेन्द्र सोनी सहित बड़ी संख्या में नागरिक तथा हितग्राही उपस्थित थे। 
       वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, संबल योजना के साथ ही गरीबों को निःशुल्‍क खाद्यान्न उपलब्ध कराने आयुष्मान कार्ड के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने के साथ ही अनेकों योजनाओं का सीधा लाभ पात्र हितग्राहियों को मिले, इस दिषा में सार्थक प्रयास हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जैतहरी में 900 लोगों को साढ़े बाईस करोड़ के प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिलना प्रशंसनीय है। उन्होंने नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी शुक्ला के कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि जिले में 56 हजार आवासों का निर्माण से गरीबों को उनकी अपनी पक्की छत मिली है। इसी तरह संबल योजना के तहत गरीबों को सहारा देने के सार्थक प्रयास भी हो रहे हैं। उन्होंने प्रसन्नता जताते हुए कहा कि लाडली लक्ष्मी योजना के तहत बड़ी संख्या में जिले में बच्चियों को लाभान्वित किया गया है। उन्होंने जिले के लिंगानुपात के लिए किए गए सार्थक प्रयासों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि लिंगानुपात के सुधार में लाडली लक्ष्मी योजना की बड़ी भूमिका है। कन्याओं के विवाह के लिए भी सरकार ने 55 हजार रुपये की मदद के लिए भी योजना संचालित की है, जो ऐतिहासिक है। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की प्रशंसा न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी होती है। उन्होंने बताया कि उनके विदेश प्रवास के दौरान जब वह यहां की योजनाओं के संबंध में वहां के लोगों को जानकारी देते हैं तो विदेशी लोग प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए कहते हैं कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जन हितार्थ अनेक योजनाओं का क्रियान्वयन की भी उन्हें जानकारी है।  
वन मंत्री डॉ. शाह ने कहा कि गरीब की चिन्ता करते हुए देष के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री के दिल में गरीबों के कल्याण के लिए तड़प है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के सपने को साकार करने के लिए सरकार प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के माध्यम से चिन्हित 33 हितग्राहीमूलक योजनाओं के शत-प्रतिषत हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए जिले में सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने सभी लोगों से पात्रतानुसार लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि घर-घर सर्वे के माध्यम से शासकीय अमले को आवश्‍यक दस्तावेज उपलब्ध कराएं, जिससे उन्हें पात्रतानुसार लाभान्वित किया जा सके। 

हितलाभ का किया गया वितरण

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत नगर परिषद जैतहरी के वार्ड नं. 01 सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में आयुष्मान कार्ड, संबल योजना, उज्ज्वला योजना, खाद्यान्न पात्रता पर्ची सहित अनेक योजनाओं के हितग्राहियों को वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह, सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह सहित जनप्रतिनिधिगणों द्वारा हितलाभ का वितरण किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ