शतायु मतदाताओं का शॉल, श्रीफल, पुष्पहार से किया गया सम्मान

शतायु मतदाताओं का शॉल, श्रीफल, पुष्पहार से किया गया सम्मान 
अनूपपुर 01 अक्टूबर 2022/ अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना व अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सरोधन सिंह की उपस्थिति में वरिष्ठ मतदाताओं का शॉल, श्रीफल एवं पुष्पहार पहनाकर व भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त का संदेश देकर सम्मानित किया गया। भारत निर्वाचन आयोग तथा कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश के निर्देश पर 100 वर्ष व उससे अधिक के मतदातागण का सम्मान मतदान की जागरूकता में वृद्धि के महत्वपूर्ण कदम के तहत आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर किया गया। इस अवसर पर एनआईसी के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश द्वारा शतायु प्राप्त वरिष्ठ मतदाताओं को संबोधित किया गया। उल्लेखनीय है कि ऐसे मतदाता स्वतंत्र भारत के प्रथम लोकसभा आम चुनाव वर्ष 1951-52 से निरन्तर चुनाव की प्रक्रिया में अपना अमूल्य योगदान देकर लोकतंत्र को मजबूत कर रहे हैं। जिले में ऐसे मतदाताओं की संख्या 35 है, जिनका सम्मान संबंधित क्षेत्रों के बीएलओ द्वारा उनके निज निवास पर जाकर सम्मानपूर्वक किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ