कोतमा में संचालित निशुल्क प्रतियोगी परीक्षा कोचिंग क्लास की बागवानी के फूल खिलना शुरू हुए
पूर्व कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर के प्रयासों से संचालित निशुल्क प्रतियोगी परीक्षा कोचिंग सेंटर के छात्र हुए चयनित
कोतमा। कोतमा में संचालित निशुल्क प्रतियोगी परीक्षा कोचिंग क्लास के संचालक राजकमल तिवारी ने जानकारी देते हुए बताए कि पूर्व कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर द्वारा प्रारम्भ किये गए निशुल्क प्रतियोगी परीक्षा कोचिंग क्लासेस में शिक्षकों की मेहनत व प्रशासनिक सहयोग का असर अब दिखने लगा है। प्रशासन द्वारा चलाई जा रही निशुल्क कोचिंग क्लासेस से प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतिभागी बच्चे अब अपनी मेहनत पर सफल हो रहे हैं। जिसपर हम शिक्षकों को गर्व महसूस हो रहा। इन निशुल्क कोचिंग क्लासेस को सुचारू रखने में पूर्व कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर की दूरदर्शिता सोंच व अनूविभागीय अधिकारी अमन मिश्रा,ऋषि सिंघई,अतिरिक्त कलेक्टर विजय डेहरिया का सराहनीय योगदान रहा है। यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि क्लास को सफल बनाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका साथी शिक्षक राहुल गुप्ता, मिथलेश मिश्रा, आकाश सोनी,राजीव श्रीवास्तव ने अपनी महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई जिन्होंने अनवरत इस क्लास को निशुल्क जारी रखा बल्कि करोना कॉल के दौरान भी निरंतर 3 महीने ऑनलाइन क्लास जारी रखी।
कोतमा में संचालित निशुल्क प्रतियोगी परीक्षा कोचिंग क्लास की बागवानी के फूल खिलना हुए अब शुरू हो चुके हैं। जिसमे दो छात्रों ने निशुल्क कोचिंग में शिक्षा ग्रहण कर प्रतियोगी परीक्षा में चयन होकर अनुपपुर जिले सहित कोतमा जमुना क्षेत्र व कोचिंग क्लास का मॉन बढाया है। हम सबका यही उद्देश्य है कि यदि हम निशुल्क कोचिंग क्लास से एक भी फूल खिला सके तो बागवां में हरियाली बनाये रखने का हम सभी का हौसला बना रहेगा। व छात्रों व गार्जियंस को कोचिंग के प्रति लगाव होगा। बहूत से ऐसे गरीब बच्चे है जो पढ़लिखकर कुछ बनना चाहते हैं लेकिन आर्थिक कमजोरी के कारण बाहर नही निकल सकते उच्च संस्थानों में शिक्षा दीक्षा ग्रहण नही कर सकते उन सभी बच्चो को शिक्षा देने के लिए पूर्व कलेक्टर द्वारा संचालित व वर्तमान में जिला प्रशासन व प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से पुनः प्रारम्भ होने जा रहे उत्कृष्ठ विद्यालय में निशुल्क प्रतियोगी कोचिंग क्लासेस छात्र छात्राओं के उत्तम भविष्य के लिए निश्चित मील का पत्थर साबित होगा।
यह हुए चयनित।
कोतमा बदरा के निवासी भाई राजीव श्रीवास्तव (सामान्य सीट) जो कि एक साधारण किसान परिवार से आते हैं राज्य लोक सेवा आयोग की प्री परीक्षा को पास कर मेंस दे चुके हैं हम सब चाहते हैं आप मुख्य परीक्षा में भी सफल हों ताकि आपकी सफलता से पैदा हुआ ज्वार बाकी परीक्षार्थियों के ऊर्जा का स्रोत बने वर्तमान में भाई राजीव करोना कॉल के दौरान भी लगातार पिछले 3 महीनों से इस निशुल्क प्रतियोगी परीक्षा क्लास को सतत संचालित कर रहे हैं
2.दूसरे क्रम में इसी क्लास के अन्य विद्यार्थी ने अफसर अली (ओ बी सी) जो कि कोतमा बदरा से संबंध रखते हैं जेल प्रहरी के एग्जाम में जिसका परिणाम परसों ही घोषित हुआ है जिसमें तकरीबन ढाई लाख छात्रों ने मध्यप्रदेश में हिस्सा लिया और महेश 2500 छात्रों ने सफलता पाई लिखित परीक्षा में उसमें अपना नाम शामिल किया और सबसे रोचक बात यह है की अफसर एक बेहद गरीब परिवार से संबंध रखते हैं निश्चित रूप से जो आप सब सफलताएं अर्जित कर रहे हैं इस क्लास को आगे भी संचालित करने में वह एक कभी न खत्म होने वाली ऊर्जा का स्रोत बनेंगी
0 टिप्पणियाँ