नगर विकास मंच कोतमा ने मीसा बंदी चंद्रशेखर महराज का शाल श्रीफल तिलक वंदन कर किये सम्मान

नगर विकास मंच कोतमा ने मीसा बंदी चंद्रशेखर महराज का शाल श्रीफल तिलक वंदन कर किये सम्मान

कोतमा।  दिनांक 25 जून 2021 को भाजपा नगर मण्डल कोतमा नगर विकास मंच कोतमा कोर कमेटी के सदस्यों द्वारा कोतमा के वरिष्ठ समाजसेवी वयोवृद्ध मीसाबंदी सम्माननीय चंद्रशेखर चतुर्वेदी जी (जन्मतिथि 27.9.1942) का कोतमा नगरी के लिए नल जल के लिए 1975 में किए गए आंदोलन तथा सन् 1978-79 में वार्ड न.8, 9, 10, 14, 15 (लाइन पार) के उन्नयन एवं उत्थान के लिए किए गए प्रयासों, आंदोलन, भूख हड़ताल की वजह से आज हम सब के घरों में केवई नदी से पेय जल नलों द्वारा प्राप्त हो रहा है। इसका पूर्ण श्रेय पंडित जी को जाता है। न.वि.म. अध्यक्ष अख्तर हुसैन बोहरा संयोजक श्री राजेश खटोड़ उपाध्यक्ष अनिल ताम्रकार , शैलेन्द्र ताम्रकार,सुनील आर्य संयुक्त सचिव द्वय जीके पांडे एवं विकास बरसैय्यां, सदस्य अजीत जैन, हिमांशु अग्रवाल, जनाब इब्राहिम भाई,चतुर्वेदी जी के निवास स्थल पर जाकर तिलक वंदन कर शॉल, श्रीफल, फूल माला के द्वारा उनका अभिनंदन कर नगर विकास के लिए उनका आशीर्वाद प्राप्त किए। उन्होंने कहा जब भी नगर के विकास के लिए मेरी आवश्यकता पड़े तो मैं सतत आप लोगों के साथ हूं। आपने मंच के द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना की तथा उनके इस अभूतपूर्व सम्मान के लिए नगर विकास मंच को धन्यवाद दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ