डीजल ने मारा शतक तो युका जिलाध्यक्ष ने लगाए नारे,बहुत हुई मंहगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार

डीजल ने मारा शतक तो युका जिलाध्यक्ष ने लगाए नारे,बहुत हुई मंहगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार
कोतमा। भारतवर्ष में अनूपपुर जिले पेंट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों में रिकॉर्ड दर्ज करते हुए शतक पार किया। अनूपपुर वासी हुए तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर मंहगाई की मार झेल रहे हैं।

अनूपपुर जिला एक आदिवासी जिला है जहां 80% आबादी खेती पर निर्भर रहती है. ट्रैक्टर व कृषि यंत्रों के द्वारा किसान खेती करते हैं. वहीं डीजल के दाम बढ़ने से किसानों के ऊपर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है. डीजल के दाम ज्यादा होने के कारण उनको खेतों की जुताई और अन्य कृषि कार्यों में अतिरिक्त भार पड़ रहा है.

पेट्रोलियम पदार्थों के दाम में हो रही लगातार वृद्धि के कारण आज अनूपपुर जिले में डीजल के दाम 100 रुपए के ऊपर पहुंच गए. ये पहला मौका है जब डीजल के दामों में ऐतिहासिक बढ़ोत्तरी हुई है. पेट्रोल की कीमतें तो पहले ही आसमान छू रही हैं पर डीजल ने पहली बार शतक का आंकड़ा पार किया है.

अनूपपुर में अब डीज़ल का 'शतक'आम जनता परेशानडीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ने से जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अनूपपुर जिले में डीजल के दाम आज 100.25 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गए. बढ़ते दामों के कारण आम नागरिकों के साथ ही किसान भी काफी परेशान है. अनूपपुर जिले में ट्रांसपोर्ट चार्ज के कारण पेट्रोल और डीजल के दाम अन्य शहरों से हमेशा ज्यादा रहते हैं.खेती पर निर्भर है आबादीअनूपपुर जिला एक आदिवासी जिला है जहां 80% आबादी खेती पर निर्भर रहती है. ट्रैक्टर व कृषि यंत्रों के द्वारा किसान खेती करते हैं. वहीं डीजल के दाम बढ़ने से किसानों के ऊपर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है. डीजल के दाम ज्यादा होने के कारण उनको खेतों की जुताई और अन्य कृषि कार्यों में अतिरिक्त भार पड़ रहा है.

युवाओं में भारी रोष बढ़ते पेट्रोल के दाम को लेकर युवाओं में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. युवाओं द्वारा राज्य और केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अच्छे दिन का सपना दिखाकर सरकार ने लूटा है, सरकार हमारे पुराने दिन ही हमें वापस कर दे. साथ ही युवाओं ने सरकार से पेट्रोल डीजल दामों को कम करने का अनुरोध भी किया है।प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के नए रेट में
सबसे मंहगा पेट्रोल अनुपपुर जिले में बिकने के बाद अब डीजल ने भी मारा शतक
पेट्रोल और डीजल के बढ़ते आंकड़ों में अनूपपुर जिला अव्वल में है,अनूपपुर जिले में तेल के दामो में बढ़ती कीमतें अब डीजल भी शतक से कुछ पैसे कम पेट्रोल 109 और डीजल 100.25 पैसे पहुंच गया है। वही पॉवर पेट्रोल 112 .22 पैसे है। तेल की बढ़ती कीमतों के साथ अच्छा खासा प्रभाव बढ़ती मंहगाई पर भी देखा जा सकता है। खाद्य तेल,दाल, राशन की कीमतों में अच्छा खासा इजाफा हो रहा है। जबकि अनुपपुर जिले की अंतिम सीमा से महज 8 किलो मीटर की दूरी में छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ में अनुपपुर जिले की तेल की कीमतों में 13 रुपये का फर्क है। ऐसा क्या कारण है कि मनेन्द्रगढ़ में अनुपपुर जिले से 13 रुपये कम में पेट्रोल बिक रहा है। व डीजल की कीमतों में लगभग 10 रुपये लीटर का फर्क है। ज्यादातर मोटर मालिक अपने वाहनों में छतीसगढ़ से तेल डलवाते हैं। 
आज डीजल के बढ़े दाम के विरोध युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान अपने साथियों रफी अहमद एन एस यू आई के प्रदेस महासचिव व अयाज अली के साथ कोतमा अग्रवाल पेंट्रोल पंम्प पहुंचकर पेंट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में बहुत हुई मंहगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार के नारे लगाने पर मजबूर हुए। उन्होंने तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर भाजपा सरकार का विरोध किये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ