कोविड सेंटर कोतमा में आवश्यकता की आपूर्ति हेतु
नगर पालिका उपाध्यक्ष ने दान की फ्रिज
कोतना। कोविड केयर सेंटर कोतमा में मरीजों के लिए उपयोग होने वाले इन्सुलिन व रेमडीसीवीर इंजेक्शन व अन्य दवाओं को ठंडा रखने के लिए एक फ्रिज की कमी डॉक्टरों को महसूस हो रही थी जिसकी जानकारी सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र वर्मा को हुई जिसे त्वरित पूरा करने की इक्षा कोतमा नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रभात ने की।
आवश्यकता की कमी को देखते हुए उन्होंने एक 165 लीटर का व्हर्लपूल का रेफ्रिजरेटर को अपने दादाजी स्व,रामकृपाल मिश्रा की पुण्य स्मृति में कोविड केयर सेंटर में रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष अनुविभागीय अधिकारी ऋषि सिंघई, मुख्य चिकित्सा अधिकारी,के एल दीवान, व डॉक्टर मनोज गुप्ता को सुपुर्द किये। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी ऋषि सिंघई, मुख्य चिकित्सा अधिकारी,के एल दीवान, व डॉक्टर मनोज गुप्ता,सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र वर्मा,प्रभात मिश्रा, कोरोना वालंटियर, राजकमल तिवारी,दीपेश जैन,आशीष जैन,वैभव जैन,अर्पित शुक्ला, मीडिया कर्मी, रमाकान्त शुक्ला,अभिषेक द्विवेदी, रामभुवन गौतम,धर्मेंद्र कांत, आर सी मिश्रा, उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ