महिला से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार।
आरोपी ने जान से मारने की दी थी धमकी।
पुलिस ने दिखा दी जेल की राह।
कोरिया। जिले के झगराखाण्ड थाना अंतर्गत महिला से छेड़छाड़ और नाकाम होने पर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश कर दिया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया थाना झगराखाण्ड आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की दिनांक 22.05.21 को पड़ोस में खाना खाकर रात करीब 8:30 बजे अपने घर आ रही थी। इसी वक्त पीछे से पड़ोस का शिवनारायण भी आया तथा गलत नियत से हाथ बांह पकड़ कर छेड़छाड़ करने लगा और मना करने पर डण्डा से मारने लगा।
घर आने पर परिजनों को जब पूरी बात बताई तो उन्होंने शिवनारायण को ऐसा करने पर फटकार लगाई तो आरोपी मां बहन की बुरी बुरी गाली देकर जान से मारने की धमकी देने लगा।
प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर घटना की जानकारी थाना प्रभारी द्वारा तत्काल पुलिस अधीक्षक कोरिया चन्द्र मोहन सिंह को अवगत कराया गया जिनके द्वारा तत्काल मामले की तस्दीक कर कार्यवाही करने व आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।
पीड़िता की रिपोर्ट पर धारा 354,354 ( क ) , 294,323,506 भादवि का अपराध कायम किया गया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री मति मधुलिका सिंह एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेन्द्रगढ़ कर्ण उके के दिशा निर्देश में तत्काल कार्यवाही करते हुये प्रकरण मे आरोपी शिवनाराण पिता रामप्रसाद कुर्रे उम्र 25 वर्ष सा. सिरिया खोह थाना पोड़ी को गिरपतार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया।
उक्त कार्यवाही में डी.एस.पी. मोनिका मरावी थाना प्रभारी झगराखाण्ड उप निरी.सुनील सिंह , सउनि बलराम चौधरी प्र.आर. जेण्डर तिर्की आर. ललित यादव , प्रेम लाल साहू , राजेन्द्र प्रसाद आदि की सराहनीय भूमिका रही।
0 टिप्पणियाँ