जमुना कोतमा भालूमाड़ा---- मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल द्वारा दिनांक 23 मई दिन रविवार को 18 वर्ष से 44 वर्ष के नागरिकों को कोविड-19 सत्र आयोजित करने निर्देशित किया गया था जहां जिले भर में 11 स्थानों पर सत्र लगाए गए थे।
जिसमें कोतमा ब्लाक के अंतर्गत पसान नगर पालिका क्षेत्र के जमुना शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल एवं कोतमा कॉलरी क्लब भालूमाडॉ में सेंटर बनाए गए थे जमुना हायर सेकेंडरी स्कूल में 120 लोगों को वैक्सीनेशन किया गया वहीं कोतमा कॉलरी क्लब में 100 लोगों कोवीसील्ड वैक्सीन का पहला डोज का वैक्सीनेशन किया गया।
पसान नगर पालिका क्षेत्र के जमुना में वैक्सीनेशन के लिए काफी समय से लोगों की मांग रही है जिसके लिए नगर के मीडिया कर्मी वॉलिंटियर सुरेश शर्मा द्वारा जिला टीकाकरण अधिकारी से लोगों की बात को बताया गया जिस पर जिला टीकाकरण अधिकारी ने आश्वासन दिए थे कि जमुना में भी वैक्सीनेशन सेंटर बनाया जाएगा और इसी तारतम्य में जब दिनांक 23 मई दिन रविवार को 18 वर्ष से 44 वर्ष के लोगों को वैक्सीनेशन करने का निर्देश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल द्वारा आया तब कोतमा ब्लाक के अंतर्गत पहली बार जमुना हायर सेकेंडरी स्कूल में वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया जहां पर 120 लोगों ने वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन द्वारा ऑनलाइन बुकिंग कराई गई थी जहां सुबह से ही वैक्सीनेशन के लिए जमुना हाई सेकेंडरी स्कूल में लोगों का आना प्रारंभ हो गया था वैक्सीनेशन की व्यवस्था के लिए नगर पालिका प्रशासन द्वारा व्यवस्थाएं मुहैया कराई गई वही नगर के वालंटियर जनप्रतिनिधि विकास जयसवाल चंडी कांत झा और उनकी पूरी वॉलिंटियर टीम ने हायर सेकेंडरी स्कूल में वैक्सीनेशन के लिए सारी तैयारियां की और जैसे ही वैक्सीनेशन सेंटर में सबसे पहले जमुना निवासी श्रीमती लीलावती विश्वकर्मा को पहला टीका लगाया गया पसान नगरपालिका की उपाध्यक्षा श्रीमती शालिनी विकास जयसवाल ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।
इस दौरान सुबह से लेकर शाम तक जमुना हायर सेकेंडरी स्कूल में सुचारू रूप से वैक्सीनेशन का कार्य पहली बार व्यवस्थित रुप से संपन्न हुआ।
इस दौरान जिले के टीकाकरण अधिकारी डॉ एस बी चौधरी जमुना हायर सेकेंडरी स्कूल व कोतमा कॉलरी में टीकाकरण कार्यक्रम का निरीक्षण किए और वहां की व्यवस्थाएं देखकर सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किए तथा वैक्सीनेशन के लिए उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों को सावधानी बरतने व अन्य आवश्यक सुझाव व समझाइश दिए तथा जो लोग वैक्सीनेशन के लिए आए थे उन्हें भी वैक्सीनेशन के संबंध में जानकारी प्रदान किए की वैक्सीनेशन के बाद हम सबको सावधानी बरतना है घर में रहना है और मास्क सामाजिक दूरी का निरंतर पालन करते रहना है ।
भारतीय महिला फेडरेशन की निशा मिश्रा और उनकी टीम गीता विश्वकर्मा पुष्प लता पोद्दार लालाबाई के द्वारा वैक्सीनेशन सेंटर में जाकर कार्य कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें चाय नाश्ता की व्यवस्था कराई साथ ही साथ वहां लगे वॉलिंटियर्स को भी चाय नाश्ता कराया इस दौरान निशा मिश्रा ने बताया यहां पर जो लोग लोगों की सेवा में लगे हैं यह बड़े ही गर्व की बात है और इस कार्य में हमें भी थोड़ी बहुत जनसेवा करने में प्रसन्नता हो रही है ।
इसी प्रकार कोतमा कालरी क्लब में भी वैक्सीनेशन का कार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ दोनों ही स्थानों पर 18 से 44 वर्ष के बीच लगने वाले वैक्सीनेशन में युवाओं का उत्साह देखने लायक था वैक्सीनेशन में कुछ लोगों का पूरा परिवार शामिल हुआ वही कुछ लोगों को अलग-अलग सेंटर में जाना पड़ा लेकिन सभी लोगों में एक बात देखने को मिली वह थी वर्तमान समय के इस कॉविड महा मारी से बचने के लिए वैक्सीनेशन आवश्यक है और यह बात आज का हर युवा जान रहा है और यही कारण है कि अब युवाओं का जो रुख वैक्सीनेशन के लिए हो रहा है उससे आम लोगों में जो अफवाह गलत धारणा बनी थी वह अब धीरे-धीरे खत्म हो रही है इतना ही नहीं युवाओं के आगे आने से वे लोग अपने घर परिवार के बड़े बुजुर्ग लोगों को भी वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित कर रहे हैं साथ ही साथ अपने मित्रों अपने परिवार जनों अपने आसपास के लोगों को भी वैक्सीनेशन के लिए उसके महत्व को बता रहे हैं ।
पसान क्षेत्र के जमुना एवं भालूमाडॉ में वैक्सीनेशन को संपन्न कराने में स्थानीय वॉलिंटियर्स का बहुत बड़ा योगदान रहा है जिसमें जमुना हायर सेकेंडरी स्कूल में विकास जयसवाल चंडी कांत झा गोलू सरदार और उनकी टीम वही कोतमा कालरी क्लब में वालंटियर जितेंद्र रजक चंदन पांडे रघुवंश सिंह का सहयोग रहा।।
0 टिप्पणियाँ