ज़मुना कोतमा क्षेत्र मे भी डायलिसिस की सुविधा -श्रीकांत शुकला

ज़मुना कोतमा क्षेत्र मे भी डायलिसिस  की सुविधा -श्रीकांत शुकला


ज़मुना कोतमा क्षेत्र के कोयला मजदूर सभा के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला जी  ने क्षेत्र के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर मांग किया है  कि  क्षेत्र मे कई ऐसे  कर्मचारी मरीज  हैं , ज़िनमे  से कुछ सेवा निवृत्त  है, ज़िन्हे  एक निश्चित अवधि अंतराल  मे खून के ड़ायलिसिस के लिये अन्यत्र के अस्पतालों  मे जाना पड़ता है, ज़िससे कंपनी को आर्थिक क्षति पहूचता  है  और रोगी एवं उसके परिवार को भी परेशानी उठानी पड़ती है  l  साथ ही  क्षेत्र के आसपास  के कई ग्रामींण  रोगी भी हैं  जिसके कोई न कोई परिवार का  व्यक्ति  ठेकेदारी प्रथा से खानों मे कार्यरत हैँ  उनकी आर्थिक स्थिति इतनी नही होती है  कि अन्य चिकित्सालय मे जाकर डायलिसिस करवा सकें  l  इसलिये संघ ने मांग किया है  कि  अन्य क्षेत्रों  के चिकित्सालय मे उपलब्ध डायलिसिस  की सुविधा की भांति ज़मुना कोतमा क्षेत्र मे भी यह सुविधा कंपनी उपलब्ध करवाये  l श्री श्रीकांत शुक्ला जो कि  क्षेत्र के कोयला मजदूर सभा (एच  एम  एस )के क्षेत्रीय अध्यक्ष है  उन्होने हमारे संवाददाता को बताया कि यह मांग वर्षों से संघ द्वारा  किया जा रहा है  l  कंपनी सी एस आर मद से क्षेत्र के आसपास य़ा अन्य ज़िलों के लिये विभिन्न प्रकार के कार्यों मे धनराशि जारी करती है  l तब ऐसा संभव क्यो  नही है  l  इससे मानवता की बड़ी सेवा होगी साथ ही  पूरा क्षेत्र को इससे लाभ मिलेगा l   जब मुझसे सैकडों कर्मचारियों एवं ग्रामींण वासियों ने बताया कि  कई ऐसे कर्मचारी  है  ज़िनमे सेवा निवृत्त कर्मी भी शामिल हैँ  और ग्रामींणवासी है  जिनको डायलिसिस की आवश्यकता होती है  एवं उनके मांग के फलस्वरूप मैने क्षेत्र के महा प्रबंधक को पत्र लिखकर मांग किया की यह सुविधा क्षेत्र के चिकित्सालय मे भी उपलब्ध करवाया जाय l  मांग पूरा नही हुआ तो संघ सी एम डी  एवं निदेशक कार्मिक साहब से भी बात करेगा l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ