एनएच 43 नेशनल हाईवे रोड के बगल में फेगा गया मृत मुर्गालोगों में दहशत का माहौल

एनएच 43 नेशनल हाईवे रोड के बगल में फेगा गया मृत मुर्गा

लोगों में दहशत का माहौल
अनूपपुर। जिले के अंतर्गत पयारी कदम टोला ग्राम पंचायत और औद्योगिक केंद्र से थोड़ा आगे नेशनल हाईवे एनएच 46 के बगल में मृत मुर्गा फेका गया है। सूत्रो कि माने किसी अज्ञात व्यक्ति वा मुर्गो फ़ार्म के सप्लाई वाले ही बडे पैमाने मे मृत मुर्गो नेशनल हाइवे रोड के बगल मे फेक कर फरार हो गया। 

लोग मे दहशत का माहौल- एक तरफ ग्रामीण अंचल क्षेत्रों में कोरोनावायरस का संक्रमण फैला हुआ है ठीक उसके विपरीत नेशनल हाईवे nh-43 पर बड़े पैमाने पर मृत मुर्गा फेंके जाने के कारण आने जाने वाले राहगीर बदबू से परेशान हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों में एक भय का माहौल बना हुआ है।

गौरतलब है कि नेशनल हाईवे रोड के बगल से बड़े पैमाने पर मृत मुर्गा फेंकने वाले के ऊपर जिला प्रशासन को कार्यवाही करना चाहिए सूत्रों की माने तो आसपास ही के ही मुर्गा फार्म संचालक या मुर्गा दुकान वाले की यह हरकत है जिसको जिला प्रशासन संज्ञान में लेना अति आवश्यक है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ