वन मण्डल आधिकारी अनूपपुर में किय गई परिवर्तन मुनारा की शिकायत
दरअसल अनुपपुर जिले के वनपरिक्षेत्र कोतमा सर्किल लतार अंतर्गत ग्राम कोटमी वन मुनारा को परिवर्तन कराकर वन विभाग की भूमि को अवैध रूप से तेजी से अतिक्रमण कब्जा किया जा रहा है जिससे लेकर उप सरपंच वन समिति अध्यक्ष सहित दो दर्जन से अधिक ग्रामिणजनो ने अपने हस्ताक्षर कर के मुनारा को पूर्व मुनारा के स्थान पर बनाए जाने की माग किय गई है साथ ही वन विभाग के भूमि से अवैध अतिक्रमण अतिशीघ्र हटाने की मांग किया गया है जिससे लेकर अनुपपुर वन मंडल अधिकारी अनूपपुर में शिकायत किया गया है अब देखना होगा की किय गई ग्रामीणों उपसरपंच वन समिति अध्यक्ष के शिकायत पर पूर्व मुनारा के स्थान पर मुनारा निर्माण होता है की नही अब करवाही के बाद ही जानकारी स्पास्ट हो पाएगी
0 टिप्पणियाँ