जैतहरी चुनाव में वार्ड नंबर 13 के निर्दलीय प्रत्याशी ने किया भाजपा की सदस्यता ग्रहण, दिया समर्थन
भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश के मंत्रियों ने किया जनसंपर्क
अनूपपुर।जिले के जैतहरी नगर परिषद में चल रहे निर्वाचन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पार्टी के घोषित उम्मीदवारों को विजयश्री दिलाने के लिए पूरी ताकत के साथ वार्डों में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश के दो मंत्री जनसंपर्क अभियान करते हुए भाजपा प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए कार्य कर रहे हैं। 17 जनवरी 2023 को प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह मध्य प्रदेश महिला वित्त विकास निगम के अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा भाजपा जिला प्रभारी डॉ राजेश मिश्रा भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम के द्वारा वार्ड क्रमांक 10 13 14 15 में जनसंपर्क अभियान के माध्यम से मतदाताओं को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में मतदान करने की अपील की तथा वार्ड क्रमांक 13 में भाजपा प्रत्याशी के विरोध में चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी मुरली चौधरी को अपने पक्ष में समर्थन कराते हुए भाजपा प्रत्याशी को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया है ।वार्ड नंबर 13 के निर्दलीय प्रत्याशी मुरली चौधरी ने मंत्री बिसाहूलाल सिंह एवं श्रीमती अमिता चपरा डॉक्टर राजेश मिश्रा भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम के प्रयास से भाजपा की सदस्यता ग्रहण की और भाजपा प्रत्याशी को अपना समर्थन प्रदान किया। 20 तारीख को होने वाले मतदान को लेकर भाजपा पूरी ताकत के साथ मैदान में उतर चुकी है और यहां पर चुनाव की दिशा बदलती हुई अब दिखाई दे रही है भाजपा के समर्थन में स्थानीय मतदाताओं का रुझान तेजी से परिवर्तन हुआ है जिसका परिणाम अब दिखाई देने लगा है और प्रत्याशी भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर अपना समर्थन दे रहे हैं। उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह द्वारा दी गई
0 टिप्पणियाँ