बिजुरी थाना अंतर्गत स्कूल जा रही छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया हैं। आरोपी छात्रा को दो माह से परेशान करता था। जिसमे छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया हैं।
पुलिस ने बताया की नाबालिक 16 वर्षीय किशोरी को गांव के ही रहने वाले शादीशुदा उमेश साहू नाबालिग छात्रा को लगभग 2 से 3 माह से स्कूल जाते समय छेड़छाड़ करता था। गांव में यह भी अफवाह फैला दिया था कि यह मेरी गर्लफ्रेंड है। आरोपी की इस हरकत से छात्राएं परेशान हो गई। जिसे समझाने के लिए छात्रा उसके घर गई। जहां आरोपी ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ एवं मारपीट की। छात्रा ने पूरी आपबीती अपने परिजनों को बताई। परिजनों ने छात्रा के साथ इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराएं। अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया हैं। पुलिस उसकी तलाश कर रही हैं।
0 टिप्पणियाँ