जिला निर्वाचन अधिकारी को नगर परिषद चुनाव प्रभावित करने के संबंध में सहायक उपनिरीक्षक की जनपद पंचायत सदस्य ने की शिकायत
अनूपपुर/नगरीय निकाय निर्वाचन नगर परिषद जैतहरी चुनाव संपन्न होने जा रहे हैं जिसको लेकर प्रत्याशी अपनी अपनी जोर आजमाइश शुरू कर दिए है वही सत्यनारायण (फुक्कू सोनी) सदस्य जनपद पंचायत जैतहरी ने जिला निर्वाचन अधिकारी अनूपपुर को नगर परिषद जैतहरी निर्वाचन के संबंध में चुनाव प्रभावित करने को लेकर सहायक उप निरीक्षक की लिखित शिकायत की है शिकायत पत्र में उन्होंने उल्लेख किया है कि आगामी कुछ दिनों में नगर परिषद जैतहरी चुनाव संपन्न होने जा रहे हैं कुछ अधिकारी कर्मचारी द्वारा लगातार लंबे समय से एक ही स्थान पर पदस्थ है उनमें से एक नाम जैतहरी थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक विरेन्द्र तिवारी है जो कई वर्षों से जैतहरी थाने में पदस्थ है इसके पूर्व पुलिस सहायता केंद्र वेंकटनगर में पदस्थ थे जो थाना जैतहरी अंतर्गत आता है काफी समय से वेंकटनगर व जैतहरी में पदस्थ होने के कारण विरेन्द्र तिवारी आगामी होने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के विरोध में काम कर रहे हैं,काफी लंबे समय से पदस्थ होने के कारण चुनाव प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं,अनुरोध है कि विरेन्द्र तिवारी को जैतहरी जनपद से अन्यंत्र स्थानांतरित करने की कृपा करें जिससे निर्वाचन शांतिपूर्ण हो सके, जिसकी प्रतिलिपि उन्होंने श्रीमान चुनाव आयुक्त महोदय मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भवन भोपाल, श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय भोपाल,श्रीमान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय शहडोल, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर को भेजा है और उचित कार्यवाही की मांग की है
इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जीतेन्द्र पवार से जानकारी चाही गई उन्होंने कहा है कि जैतहरी नगरी निकाय चुनाव है और वहां आचार संहिता लागू है इसमें अभिमत मांगा गया है इस इस संबंध में कारण जानना चाहेंगे मैं मामले को देखता हूं
0 टिप्पणियाँ