जंगली जानवर के हमले से जो युवक घायल**अस्पताल प्रबंधन ने कहा जब तक पुलिस और वन विभाग नहीं आएगी हम नहीं करेंगे इलाज*


*जंगली जानवर के हमले से दो युवक घायल*

*अस्पताल प्रबंधन ने कहा जब तक पुलिस और वन विभाग नहीं आएगी हम नहीं करेंगे इलाज*
संतोष चौरसिया

जमुना कोतमा अनूपपुर जिले के कोयलांचल नगरी कोतमा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बदरा के कुशियारा मे आज एक जंगली जानवर के हमले से दो युवक बुरी तरह से घायल हो गए हैं जिन्हें परासी स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए ले जाया गया है लेकिन वहां के डॉक्टर इलाज करने से मना कर रहे हैं ज्ञात हो कि आज दिनांक 12 जनवरी 2023 कि सुबह करीब 8:30 बजे ग्राम कुशियारा के दीपक केवट पिता उदयपाल केवट उम्र 30 वर्ष सूरज केवट पिता शिवचरण केवट उम्र 30 वर्ष सौच के लिए तालाब के पास गए थे तभी किसी जंगली जानवर ने संभवत जंगली सूअर ने उन पर हमला कर दिया और उनके पैर हाथ जंग कई जगह गंभीर चोटें आई हैं जिसे आनन-फानन में उनके परिजन लेकर उन्हें इलाज हेतु परासी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां पर डाक्टरों ने उन्हें इलाज करने से मना कर दिया और कहा कि पहले जब इसकी रिपोर्ट पुलिस थाना में करो और वन विभाग वाले आएंगे तब भी उसका इलाज होगा और उनके परिजनों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी और पुलिस थाना में दिया लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई व्यक्ति वहां नहीं पहुंचा और वह इलाज के अभाव में तड़प रहे हैं समाचार पत्र के माध्यम से जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से यह निवेदन किया गया है कि अति शीघ्र घायलों का इलाज कराया जाए बाकी की कानूनी प्रक्रिया बाद में होती रहेगी जानवर के इस हमले से ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है और ज्ञात हो कि परासी स्वास्थ्य केंद्र इन दिनों अत्यंत बदहाली का शिकार है जबकि वह ग्रह नगर है मध्य प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह का है वहां के डॉक्टर कंपाउंडर स्टाफ नदारद रहते हैं यहां तक कि जिन्हें बीएमओ का प्रभार दिया गया है वह तो कभी आते ही नहीं है अनूपपुर में बैठकर एसी का आनंद लेते हुए केवल कमीशन खोरी का काम करते हैं सामान खरीदी बिक्री दवाओं आदि में जो गहन जांच का विषय है आम आदमी इलाज के लिए भटकता रहे डॉक्टरों को कोई फर्क नहीं पड़ता पूरे मामले की जांच की मांग की गई है साथ ही लोगों ने मांग की है कि पूर्व बीएमओ डॉक्टर आरके वर्मा को पुनः यहां पदस्थ किया जाए ताकि व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल सके और लोगों को इलाज का लाभ मिल सके इस तरह इलाज के लिए लोगों को परेशान ना होना पड़े जिस तरह कि आज यह दोनों घायल कई घंटों से तड़प रहे हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ