एम .पी .वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन अनूपपुर द्वारा कल्याण वृद्ध आश्रम में वृद्धों का किया सम्मान
अनूपपुर/एम .पी .वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन अनूपपुर द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के शुभ अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय राधावल्लभ शारदा जी के मार्गदर्शन में अनूपपुर कल्याण वृद्ध आश्रम के बुजुर्गों को प्रांतीय उपाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह , संभागीय प्रभारी नीरज गुप्ता , संभागी महासचिव आनंद पांडे , अनूपपुर प्रभारी अभय पाठक जी, शहडोल प्रभारी विजय तिवारी , अनूपपुर नगर अध्यक्ष अविरल मिश्रा , अनूपपुर तहसील प्रभारी श्री राम केवट , अनूपपुर नगर उपाध्यक्ष विजय कुमार पंडा , अमित कुमार बैस , साबिर अली , अन्नू गुप्ता आदि पत्रकारों द्वारा कंबल , फल एवं खाने की सामग्री आदि से सम्मानित किया ,वही एम .पी .वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रांतीय उपाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह जी ने सभी बुजुर्गों का हाल-चाल पूछा एवं उनके रहने -खाने तथा दवाओं आदि की व्यवस्था की भी पूरी जानकारी ली गई तथा एम.पी. वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की तरफ से उनको आश्वासन दिया गया कि समय-समय पर वह आकर के उनकी समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास करेंगे। एम.पी. वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन सिर्फ पत्रकारिता तक सीमित नहीं है वरन समाज के उत्थान के कार्यों में भी यूनियन सदैव प्रयासरत रहती है। एम.पी. वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन जनहितकारी कार्य करने के लिए सदैव तत्पर और अग्रणी रहती है।
0 टिप्पणियाँ