*यंग अचीवर्स प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में अनूपपुर जिले की ओर से जन अभियान परिषद से युवा स्वयंसेवक ने किया प्रतिनिधित्व।*
अनूपपुर//स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष्य में भोपाल के मुख्यमंत्री निवास टाउंन हाल में आयोजित यंग अचीवर्स प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं उपलब्धि प्राप्त करने वाले 15 विभाग के युवा शामिल हुए इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वन टू वन युवाओं से संवाद भी किए । जिसमें उच्च शिक्षा विभाग ने इस कार्यक्रम में यंग अचीवर के चयन के लिए विभिन्न विभागों से नाम मांगे थे। इस आधार पर विभिन्न विभागों ने उनके यहां संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सफलता अर्जित करने वाले चुने हुए युवाओं की सूची तैयार किया । जिसमें विभागों द्वारा इसके लिए ऐसे प्रतिभाशाली युवाओं का चयन किया गया,जिन्होंने प्रदेश,राष्ट्र एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई अवार्ड, सम्मान एवं विशेष उपलब्धि हासिल की है या फिर उन्होंने अपने देश एवं समाज के हित में कोई विशेष योगदान दिया हो इसी प्रकार समाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने पर एवं समाज हित में विशेष योगदान देने पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला अनूपपुर की ओर से श्रेष्ठ चर्चित युवा सामाजिक कार्यकर्ता मोहन सिंह ने अपने जिले का यंग अचीवर्स के रूप में चयन होकर प्रतिनिधित्व किया। मोहन सिंह वर्ष 2021 में मैं कोरोना वालेंटियर अभियान से जुड़कर पूरे कोरोना काल में शासन प्रशासन के साथ मिलकर निस्वार्थ भाव से सेवा दिया एवं वर्तमान में प्रस्फुटन समिति में चयन होकर चचाई आबाद मेडियारास सेक्टर का काम देख रहे है। जिनके द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, वृक्षारोपण अभियान, स्वच्छता अभियान, एवं अन्य गतिविधियां व शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजना को लोगो को जन जागरूकता व लाभाविन्त करने में विशेष सहयोग प्रदान किया जा रहा है।बता दे कि मोहन सिंह ने अनूपपुर जिले में विभिन्न विभागों में जुड़कर सामाजिक कार्य में एक अपनी अलग पहचान बनाई है। जिनके लिए वो कई बार सम्मानित भी हुए हैं । इस अवसर पर जन अभियान परिषद अनूपपुर जिला समन्वयक श्री उमेश पाण्डेय वरिष्ठ पत्रकार श्री मनोज द्विवेदी एवं परिषद से जुड़े विभिन्न कर्मचारियों साथियों सहित उनके विद्यालयों के शिक्षकों ने शुभकामनाएं प्रदान की।
0 टिप्पणियाँ