बदरा नर्सरी में कबाड़ चोरों ने लगाई आग रुधान जलकर खाकसैकड़ों फलदार वृक्ष जले


बदरा नर्सरी में कबाड़ चोरों ने लगाई आग रुधान जलकर खाक

सैकड़ों फलदार वृक्ष जले
संतोष चौरसिया

जमुना कोतमा अनूपपुर जिले के ग्राम पंचायत बदरा में सुशोभित बदरा नर्सरी जो की पुरानी दफाई में कई एकड़ में फैला हुआ है जिसे वर्षों से पंचायत कर्मियों द्वारा वहां पर फलदार वृक्ष लगाकर उसे फल देने योग्य बनाया गया था और कई तरह के पेड़ पौधे यहां पर लगाए गए हैं लेकिन दिनांक 13 जनवरी 2023 की रात्रि को कबाड़ चोरों द्वारा पहले जमीन खोदकर पाइपलाइन की चोरी की गई उसके बाद नर्सरी में आग लगा दिया गया जिससे पूरी नर्सरी जलकर खाक हो गई और लाखों रुपए का नुकसान होने के साथ-साथ सैकड़ों फलदार वृक्ष जलकर खाक हो गए जिसकी शिकायत पंचायत द्वारा थाना भालू मांडा मे की गई है ज्ञात हो कि पूर्व में भी इस तरह की आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है लेकिन इस सुशोभित बदरा नर्सरी को संयोजित करने में ना तो पंचायत ध्यान दे रही है और ना ही जिला प्रशासन ना ही जनप्रतिनिधि जिससे या नर्सरी बर्बाद होने के कगार पर है हां यहां पर समय-समय पर नेता लोग आते हैं और केवल फोटो खिंचवा कर और बड़ी-बड़ी बातें करके चले जाते हैं लेकिन किसी ने भी इसके विकास या बाउंड्री वाल या अन्य रखरखाव के संबंध में ठोस पहल नहीं किया गया है जिला प्रशासन से नर्सरी की देखरेख कर रहे नूर मोहम्मद तन्हा ने मांग किया गया है कि इसकी देखरेख और सुविधा बढ़ाया जाए साथ ही बाउंड्री वॉल किया जाए जिससे कि आने वाले समय में या एक बृहद और अच्छा नर्सरी बन सके साथ ही जिन कबाड़ चोरों ने पाइपलाइन चोरी करने के साथ-साथ नर्सरी में आग लगाई है उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही किया जाए ताकि दोबारा इस तरह की हरकत ना कर सके और जिन लोगों ने पंचायत के अलावा शासकीय भूमि पर कब्जा किया है उसे ही कब्जा मुक्त करके शासन के हैंडोवर किया जाए जिससे कि कभी अगर कोई बड़ा शासकीय योजनाओं का कार्य हां किया जा सके

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ