प्रकृति का संरक्षण के लिए जागरूकता उत्पन्न करना अनुभूत का मूल उद्देश्य-सीसीएस**बढ़ते प्रदूषण का सबसे बड़ा उदाहरण रहा है कोरोनाकॉल -डीएफओ*

*प्रकृति का संरक्षण के लिए जागरूकता उत्पन्न करना अनुभूत का मूल उद्देश्य-सीसीएस*
*बढ़ते प्रदूषण का सबसे बड़ा उदाहरण रहा है कोरोनाकॉल -डीएफओ*
अनूपपुर/16/01/2023/मध्यप्रदेश शासन इको पर्यटन बोर्ड एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को वनों का भ्रमण कराकर वन एवं वन्यप्राणी,पर्यावरण जैव -विविधता के संरक्षण के उद्देश्य अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है बच्चों के माध्यम से आने वाली पीढ़ियों को पर्यावरण के लिए वनों,वन्यप्राणियों को बचाए रखने में जन जागरूकता उत्पन्न हो यह उद्देश्य है उपरोक्त विचार शहडोल वन वृत्त वन संरक्षक एल,एल,चुके ने अनूपपुर वन मंडल के वन परीक्षेत्र अमरकंटक अंतर्गत शंभूधारा सरोवर स्थल पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा,उन्होंने कहा कि वनों वन्यप्राणियों के साथ पर्यावरण की सुरक्षा आवश्यक है आप लोगों को अपनी तथा आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वातावरण मिल सके यह प्रयास करना चाहिए।
इस दौरान अनूपपुर वन मंडल में के वन मंडल अधिकारी सुशील कुमार प्रजापति ने बच्चों से कहा कि कोरोना काल में घटित घटना पर्यावरण के प्रदूषण का सबसे बड़ा एवं ताजा उदाहरण है जिस बीमारी के कारण पूरे विश्व को बुरी तरह परेशान होना रहा यह स्थिति पर्यावरण के साथ हो रहे खिलवाड़ के कारण ही उत्पन्न उत्पन्न हुई है उन्होंने प्रकृति के साथ समन्वय बनाए रखने का आग्रह किया अनुभूति कार्यक्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरकंटक के 120 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया इस दौरान कार्यक्रम के प्रेरक एवं मास्टर ट्रेनर ओ,जी,गोस्वामी, शशिधर अग्रवाल  उप वन मंडल अधिकारी राजेंद्रग्राम प्रदीप कुमार खत्री ने बच्चों को वन भ्रमण करा कर वनों में पाए जाने वाले विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधों के महत्व एवं अमलतास (भलमुसरी),मजीठा,मालरागनी ब्रह्मी,सफेद एवं काली मुसली, सतावर,पतवन एवं अन्य पेड़ पौधों से मिलने वाली औषधियों के साथ दीमक का घर,बोल्डर, कंटूर चेकडैम,कंटूर बंद,कंटूर ट्रेंच,बॉक्साइट पत्थर के बारे में विस्तृत जानकारी दी बच्चों को जंगल के बीच स्थित बराती नाले में वन विभाग द्वारा निर्मित शंभूधारा सरोवर का अवलोकन कराया गया तथा विभिन्न तरह की प्रश्नोत्तरी कराई गई इस दौरान मुख्य वन संरक्षक द्वारा बच्चों को वन्य प्राणियों के संरक्षण पर्यावरण के संरक्षण एवं स्वच्छ वातावरण बनाए रखने हेतु शपथ दिलाई गई वह बच्चों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरित किए गए कार्यक्रम में वन परीक्षेत्र अधिकारी अमरकंटक अजेंद्र सिंह,परिक्षेत्र सहायक अमरकंटक बी,एल,परस्ते,परिक्षेत्र सहायक भुनडाकोना रमेश पाटले के साथ वन परीक्षेत्र के सभी वनरक्षक, सुरक्षा श्रमिक एवं विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिका उपस्थित रहे हैं।
 रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ