बी एल सिंह
*चचाई पुलिस द्वारा सुने घरों में चोरी करने वाले 2 आरोपी को किया गिरफ्तार*
अनूपपुर/चचाई= फरियादी सुदामा सिंह यादव निवासी डी कालोनी चचाई द्वारा थाना दिनाँक 25/10/22 को थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि अज्ञात आरोपियो के द्वारा सूने घर में घुसकर 01 नग रेफ्रीजरेटर (फ्रिज), 01 नग एलजी कम्पनी की रंगीन टी.व्ही., 04 नग पुराने मोबाइल व 01 नग दिवाल घड़ी चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अप.क्र.471/22 धारा 457,380 ताहि. का प्रकरण कायम विवेचना में लिया गया साथ पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपियों की पता तलास लगातार की गई आरोपियो के न मिलने से प्रकरण में खात्मा क्र.10/22 दिनांक 22/11/22 कराया जाकर प्रकरण में अज्ञात आरोपियों की पता तलास लगातार जारी रहा दौरान पता तलास दिनांक 15/01/23 को मुखविर की सूचना पर सन्देहियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जो आरोपी हेमन्त उर्फ भैया यादव पिता रतनलाल यादव उम्र 25 साल से एक नग एल.जी. कम्पनी की 21 इन्ची टी.व्ही., रोहित कोल उर्फ चैतू कोल पिता स्व. चेतराम कोल उम्र 21 वर्ष से एक नग हायर कम्पनी का रेफ्रीजरेटर (फ्रीज) कुल कीमती 40.000/- (चालीस हजार रू.) दोनो निवासी सेकण्ड एफ कालोनी चचाई से दिनाँक 15.01.23 को जप्त किया गया है, जिनके द्वारा पूछताछ पर बताये कि साथ में नीरज पनिका उर्फ भुर्कुन्डी व सूरज ताम्रकार उर्फ पोदईया चोरी करते समय साथ में थे जो अभी बाहर कमाने खाने गये हैं जिनके साथ मिलकर दिनांक 15/10/22 को रात्रि में डी कालोनी क्वा.न.64 में घुसकर चोरी किये थे जो अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनूपपुर से मामले की पुनः विवेचना हेतु अनुमित प्राप्त होने पर दिनाँक 15.01.23 को जितेन्द्र सिंह पंवार पुलिस अधीक्षक (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के कुशल निर्देशन में एवं एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति सिंह बघेल के कुशल नेतृत्व में टीम गठित कर थाना प्रभारी महोदय निरी. बी.एन. प्रजापति के निर्देश पर सउनि लालमणि चौधरी, सउनि आर.एस द्विवेदी, आर. दीपक मंडलोई की अहम भूमिका रही ।
0 टिप्पणियाँ