दीवार ढहने से मजदूर की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल*

*दीवार ढहने से मजदूर की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल*
कोतमा नगर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 7 बनिया टोला में सोमवार को नाली निर्माण के दौरान कार्य करते हुए दीवाल ढह जाने से एक मजदूर सरवन चौधरी 27 वर्ष की दर्दनाक मौत होने का मामला सामने आया है।घटना में 2 मजदूर चपेट में आए थे दूसरे घायल युवक गुलाब चौधरी 27 को भी कमर में गंभीर चोट होने के कारण बाहर रेफर कर दिया गया है। दोपहर 12 बजे के आसपास हुई घटना से  हड़कंप मच गया आनन-फानन में कार्य कर रहे अन्य मजदूरों व स्थानीय निवासियों द्वारा ढेर से दोनों श्रमिकों को निकाला गया एवं तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने सरवन चौधरी 27 वर्ष पिता कनक दास को मृत घोषित कर दिया वहीं घायल गुलाब चौधरी पिता छेदीलाल चौधरी 20 वर्ष को प्राथमिक उपचार कराने के बाद अनूपपुर जिला अस्पताल हेतु रेफर किया गया। घटना के बारे में बताया जाता है कि वार्ड क्रमांक 7 बनिया टोला में 7 लाख़ की लागत से नाली निर्माण का कार्य पिछले कुछ दिनों से ठेकेदार जितेंद्र सिंह निवासी भालूमाडा के द्वारा कराया जा रहा है जिसमें मुंशी के माध्यम से उक्त कार्य संचालित हो रहा था।वार्ड वासियों ने आरोपित किया कि कार्य के दौरान ना तो ठेकेदार नाही उपयंत्री एक भी बार निरीक्षण करने आते रहे उसी लापरवाही के कारण आज एक मजदूर की जान चली गई वही दूसरा जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। घटना की सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा भी घटनास्थल पहुंचकर निरीक्षण किया गया एवं हॉस्पिटल में मृतक का शव परीक्षण एवं पीएम उपरांत मामले में मर्ग कायम कर धारा 174 में केस दर्ज करते हुए जांच की जा रही है।
 थाना प्रभारी के निर्देशन में मर्ग कायम करते हुए जांच की जा रही है। लापरवाही एवं दोषी पाए जाने पर अपराध पंजीबद्ध किया जाएगा।
बृजेश पांडे 
एएसआई थाना कोतमा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ