भालूमाडा में भालू लोगों में दहशत*

*भालूमाडा में भालू लोगों में दहशत*
कोतमा  भालूमाडा थाना में रविवार की रात 9 बजे के आसपास एक जंगली भालू के आने से थाना स्टाफ व नागरिकों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। भालू को देखकर पुलिसकर्मी व नागरिक उल्टे पांव  थाने की और भागकर अपनी जान बचाई।  सूचना थाना प्रभारी अजय पवार द्वारा वन विभाग को दी गई ।जिसके बाद रेंजर विकास सेठ, फॉरेस्टर जेडी धारवे, सहित बीट गार्ड अवध नरेश शुक्ला व अमला रात भर गस्ती कर भालू की तालाश किया। रविवार की रात को भालू देखे जाने के बाद वन विभाग के द्वारा सोमवार को लगातार भालू की सर्चिंग की गई लेकिन 24 घंटे बाद भी भालू किसी को नजर नहीं आया। जिसको लेकर संभावना जताई जा रही है कि भालू सुरक्षित जंगल की ओर चला गया होगा। आबादी क्षेत्र में भालू देखे जाने की खबर के बाद रेंजर द्वारा स्थानीय नागरिकों से जंगल की ओर ना जाने की अपील की गई है साथ ही रात के समय बाड़ी एवं अंधेरे में ना जाए। भालू के देखे जाने पर तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ