*महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब**मंदिरों में पूजा अर्चना, दीप प्रज्ज्वलन के कार्यक्रम हुए आयोजित**जिले भर में मंदिरों की सजावट की गई थी* *महाकाल लोक के कार्यक्रम का हुआ सीधा प्रसारण*



*महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब*

*मंदिरों में पूजा अर्चना, दीप प्रज्ज्वलन के कार्यक्रम हुए आयोजित*

*जिले भर में मंदिरों की सजावट की गई थी* 

*महाकाल लोक के कार्यक्रम का हुआ सीधा प्रसारण*
अनूपपुर 11 अक्टूबर 2022/ देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा उज्जैन स्थित श्री महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर जिलेभर में उत्साह का वातावरण रहा। जिलेभर के मंदिरों को आकर्षक रूप से सजाया संवारा गया था। दोपहर से ही मंदिरों में भजन पूजन एवं अर्चना के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे थे। बड़ी संख्या में जन सैलाब मंदिरों में पहुँचा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के उद्बोधन तथा लोकार्पण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखने की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई थी। 

         कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा स्वयं कार्यक्रमों की मानीटरिंग की गई। साथ ही हर मंदिर के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किये गए थे। इस अवसर पर माँ नर्मदा मंदिर अमरकंटक, मारूति नंदन मंदिर सामतपुर (अनूपपुर), पंचायती मंदिर कोतमा, हनुमान मंदिर बरगवाँ (अमलाई), दुर्गा मंदिर किरगी (राजेन्द्रग्राम), गणेश मंदिर (बहगड) ग्राम पंचायत धरहरकला, शीशघाट नर्मदा शिव मंदिर ग्राम पंचायत खालेदूधी, नर्मदा घाट कछराटोला, शिवमंदिर (अमगवाँ), महामाया मंदिर बदरा, दुर्गा मंदिर भाठीसरई ग्राम पंचायत टांकी, शिवमंदिर दारसागर, हनुमान मंदिर जर्राटोला, दुर्गा, शिवमंदिर परासी, दुर्गा मंदिर केल्हौरी, बाबाकुटी धाम मेड़ियारास, हनुमान मंदिर वेंकटनगर, शिवमंदिर छातापटपर, दुर्गा मंदिर फुनगा, जटाशंकर धाम सारंगगढ़, हनुमान मंदिर गुलीडांड, हनुमान मंदिर बैहाटोला, हनुमान मंदिर बुढानपुर तथा हनुमान मंदिर थानगाँव सहित अन्य स्थानों में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा एवं सुना गया तथा धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। घर-घर टेलीविजन से भी उज्जैन के कार्यक्रम देखने लोगो में उत्साह देखा गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ