नगदी लूट के 2 आरोपी गिरफ्तार।
मोटरसाइकिल सहित 84 हजार का माल जप्त।
बैकुंठपुर पुलिस की कार्यवाही।
कोरिया। जिले के बैकुंठपुर थाना अंतर्गत एक अधेड़ का रास्ता रोककर उससे नगदी लूट करने के मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है साथ ही आरोपियों के कब्जे से लूटी गई रकम और घटना में उपयोग की गई मोटरसाइकिल को भी जप्त कर लिया गया है।
पूरे मामले की जानकारी देते हुए बैकुंठपुर कोतवाली प्रभारी अश्वनी सिंह ने बताया की प्रार्थी रामसाय राजवाडे पिता कल्लू प्रसाद उम्र 60 वर्ष निवासी धोरापारा बैकुण्ठपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया की उसके नाम पर अटल आवास भवन निर्माण हेतु शासन की ओर से राशि स्वीकृत हुआ था जिसके बाद सेंट्रल बैंक के खाते में 2,30,000.00 रुपये आया था। वह अपने घर के पास अटल आवास भवन का निर्माण करा रहा था। मिस्त्री और लेबर लोगो को मजदूरी पेमेंट करने के लिये 10 अक्टूबर 2022 को दोपहर लगभग 12 बजे सायकल से सेंट्रल बैंक बैकुण्ठपुर जाकर अपने खाता से 49,000 रुपये निकाला। पैसे को एक पॉलीथिन में डालकर सफेद झोला में पासबुक सहित रखकर सायकल के हैंडल में लटकाया और सायकल चलाते हुए धौराटिकरा जा रहा था।
दोपहर करीब 2.30 बजे से 3.00 बजे के आसपास 2 व्यक्ति एक काले रंग के मोटर सायकल में पीछे से आये और मोटर सायकल को बगल में सटा कर आगे से अड़ा दिये। सायकल को रोक नीचे उतरने पर पीछे बैठे व्यक्ति ने हाथ को पकड़ लिया और धमकाते हुए बोला की तु हल्ला करेगा तो जान से मार देंगे और मोटर सायकल चलाने वाला व्यक्ति सायकल के हैंडल मे रखे झोला में रखा नगदी रकम 49 हजार रुपये व पासबुक को लूट कर दोनो अपने मोटर सायकल में बैठ कर चेर की तरफ भाग गये।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध अप.क्र. 364/22 धारा 392, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। घटना से तत्काल पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल को अवगत कराया गया। उनके निर्देश पर लूट के आरोपियों को पकड़ने और लूट की रकम बरामद करने का सख्त निर्देश प्राप्त होने पर उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्रीमती कविता ठाकुर के कुशल मार्गदर्शन में लूट के आरोपियों को पकड़ने के लिये निरीक्षक अश्वनी सिंह के नेतृत्व में अलग अलग पुलिस टीम बना कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। सीसीटीव्ही फुटेज को दिखाकर आसपास के क्षेत्र में पहचान कराया गया जिस पर कई व्यक्तियो के द्वारा मुस्ताख खान आ. गुलाम हुसैन उम्र 37 वर्ष निवासी मझगवा और दिनेश यादव आ. बालिक राम यादव उम्र 34 वर्ष निवासी मझगवां के जैसा दिखने का संदेह जाहिर करने पर दोनो को हिरासत में लेकर सख्ती से पुछताछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म करना स्वीकार कर लिया और लूट के पैसे को आपस में बाटना बताया। दोनो आरोपियों से लूट में उपयोग की गई प्लेटिना मोटर साईकिल कीमत लगभग 35 हजार रुपये और लूटी गई नगदी रकम 49 हजार एवं पास बुक को जप्त कर लिया गया है। दोनो आरोपीयों को लूट करने के जुर्म में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी बैकुण्ठपुर अश्वनी सिंह, आरक्षक सजल जायसवाल, धर्मबेल तिर्की, विमल जायसवाल, रामायण सिंह, इलियास कुजूर भानू प्रताप सायबर सेल से प्र.आर. नवीन दत्त तिवारी का सराहनीय योगदान रहा।
0 टिप्पणियाँ