*शासकीय महाविद्यालय जैतहरी के विद्यार्थियों ने मोजर बेयर पावर प्लांट का किया औद्योगिक भ्रमण* ।
अनूपपुर//शासकीय महाविद्यालय जैतहरी के स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के तहत औद्योगिक भ्रमण का आयोजन, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.एस.वाटे के संरक्षण और निर्देशन में किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा हरी झंडी दिखाकर विद्यार्थियों के भ्रमण दल को प्राध्यापकों के साथ हिंदुस्तान पावर प्लांट जैतहरी औद्योगिक भ्रमण हेतु महाविद्यालय से बस द्वारा रवाना किया।
प्लांट में एच.आर. विभाग के श्री गौरव पाठक के द्वारा भ्रमण दल को पावर प्लांट में कच्चे माल की उपलब्धता, बिजली उत्पादन से लेकर वितरण तक की समस्त गतिविधियो से अवगत कराया गया।
श्री अविनाश वालिया के द्वारा फायर सिस्टम सिक्योरिटी के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान की। उन्होंने इसका एक डेमो भी दिया। साथ ही विद्यार्थियों ने भी इस डेमो को करके देखा। भ्रमण के अंत में मोजर बेयर पॉवर प्लांट के एचआर एवं प्रशासनिक प्रमुख श्री खटाना जी द्वारा महाविद्यालय के विद्यार्थियों से रूबरू हुए। उन्होंने विद्यार्थियों से परिचय प्राप्त कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
महाविद्यालय से विद्यार्थियों के साथ सम्मिलित शैक्षणिक स्टाफ में प्राचार्य डॉ. आर.एस.वाटे, प्रकोष्ठ प्रभारी/टी.पी.ओ.-
प्रो.देवेंद्र धुर्वे, डॉ रश्मि चौहान, प्रो.संगीता उइके, प्रो.राधेश्याम सोलंकी एवं अशैक्षणिक स्टाफ से अजय कुमार राठौर के सहयोग से यह औद्योगिक भ्रमण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
0 टिप्पणियाँ