अनूपपुर में आदिवासियों की दिलचश्प पूजा :- शहडोल, सीधी, सतना, कटनी, मंडला, डिण्डौरी व छत्तीसगढ़ के कई जिले से हजारों की तादात में लोग इस महापर्व आकर्षक पूजा में हुए सम्मलित
आदिवासी बाहुल्य जिला अनुपपूर गोंडवाना समाज के गोंडी धर्म संस्कृति संरक्षण
समिति मध्यप्रदेश के तत्वाधान में बड़ा देव नवा खाई पर्व महा पूजा गोंडवाना गुरुदेव और गोंडवाना गुरुमाता की कृपा सम्पन्न किया। इस दौरान शहडोल, सीधी, सतना, कटनी, मंडला, डिण्डौरी व छत्तीसगढ़ के कई जिले से हजारों की तादात में लोग इस महापर्व पूजा में सम्मलित हुए।
जिले के अंतिम छोर स्थित खूंटाटोला में आदिवासियों के एक दिलचस्प पूजा देखने को मिली। जहा गोंडवाना समाज के गोंडी धर्म संस्कृति संरक्षण समिति मध्यप्रदेश के तत्वाधान में बड़ा
देव नवा खाई पर्व महा पूजा गोंडवाना गुरुदेव और गोंडवाना गुरुमाता की कृपा सम्पन्न किया। इस दौरान शहडोल, सीधी, सतना, कटनी, मंडला, डिण्डौरी व छत्तीसगढ़ के कई जिले से हजारों की तादात में लोग इस महापर्व पूजा में सम्मलित हुए। खूंटाटोला में गोंडवाना समाज के आदिवासियों का महापर्व नवाखाई महापर्व परम्परागत रुप से पूरे रीति रिवाज के साथ मनाया गया। इस पूजा में गोंडवाना समाज के गोंडी धर्म
संस्कृति संरक्षण समिति के तत्वाधान में बड़ा देव नवा खाई पर्व बड़ादेव पूजा गोंडवाना गुरुदेव और गोंडवाना गुरुमाता की कृपा से सफलता पूर्वक संम्पन्न किया गया।
गोंडी रीति रिवाज में सरवर स्नान के साथ-साथ समाज के दशा दिशा को सुधारने, समाज में भय भ्रम को हटाने के लिए विशुद्ध सामाजिक धार्मिक गोंडी रीति रिवाज प्रकृति धर्म पारंपरिक विधि विधान के तहत दूर करने का प्रयास किया गया। गोंडी
धर्म संस्कृति समिति मध्यप्रदेश के
प्रांताध्यक्ष तिरूमाल प्रेम सिंह श्याम ने बताया कि गोंडवाना समाज बड़ादेव ठाना खूटाटोला में इस वर्ष की भांति प्रत्येक वर्ष भी मंर नवरात्रि बड़ा देव महापूजा समूहिक पर्व से हर्षोल्लास
के साथ मनाया जाता है।
बाइट 01पप्पू सिंह श्याम,जिला अध्यक्ष गोंडी धर्म संस्कृति संरक्षण समिति जिला इकाई शहडोल
0 टिप्पणियाँ