सीएमओ बैकुंठपुर कर रही है नियम विरुद्ध काम- अध्यक्ष।
जिला कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपकर उचित कार्यवाही किये जाने की मांग।
कोरिया। नगरपालिका परिषद बैकुंठपुर अध्यक्ष नविता शैलेष शिवहरे और अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी की कार्यप्रणाली से परेशान होकर सचिव नगरीय प्रशासन छत्तीसगढ़ के नाम जिला कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपकर उचित कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है की मुख्य नगरपालिका अधिकारी बैकुंठपुर द्वारा निरन्तर अर्थिक अनियमितताये की जा रही है और अध्यक्ष सहित निर्वाचित पार्षदों की उपेक्षा की जा रही है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी बैकुंठपुर द्वारा लगातार कोटेशन के माध्यम से लाखों रूपये का भुगतान किया जा रहा है। उसकी जानकारी अध्यक्ष और परिषद को नहीं दिया जाता है जो की नियम के विरुद्ध है।
अध्यक्ष द्वारा लिखित रूप से जानकारी मांगे जाने पर जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी बैकुंठपुर द्वारा नगर के विकास में रूचि नहीं ली जा रही है जिसके कारण नगर का विकास ठप्प पड़ गया है साथ ही जनप्रतिनिधियों को आम जनता की नाराजगी भी झेलनी पड़ती है। सीएमओ पूरे सप्ताह में मात्र 2 से 3 दिन कार्यालय में अपने स्वार्थ पूर्ति के लिये ही आती है इसे कार्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज के द्वारा आसानी से देखा जा सकता है। जब अध्यक्ष और पार्षद नगर विकास से संबंधित किसी कार्य के लिये फोन करते है तो उन्हें उचित जवाब भी अधिकारी द्वारा नही दिया जाता है।
नगर पालिका बैकुंठपुर द्वारा निर्मित पुराने बस स्टैन्ड की दुकानों जिनकी औसत बोली 61 लाख रुपये से अधिक थी उन्हें सीएमओ द्वारा लिफाफा पद्धति से लगभग 16.75 लाख रुपये में नायरा परवीन और सूफिया खान को आवंटित कर दी गई। सीएमओ द्वारा दबावपूर्वक परिषद से पास कराने का प्रयास किया जा रहा है इससे ऐसा प्रतीत होता है की उनके द्वारा व्यक्तिगत रुचि ली जा रही है जो भ्रष्टाचार और आर्थिक अनियमितता की ओर इशारा करता है।
सीएमओ बैकुंठपुर द्वारा इन दुकानों के आवंटन में लगभग 88.50 लाख रुपयों का आर्थिक नुकसान नगर पालिका बैकुलपुर को पहुंचाई गई है जो अत्यंत गंभीर मामला है एवं जांच का विषय है। पूर्व में भी पार्षदों के द्वारा इसकी शिकायत की गई थी किन्तु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। क्षेत्रीय विधायक श्रीमती अम्बिका सिहदेव द्वारा कांग्रेस के पार्षदों को लेकर भूमिपूजन एवं उद्घाटन करती है और सीएमओ के उपर दबाव बनाकर कांग्रेस पार्षदों से भूमिपूजन कराया जाता है और अध्यक्ष एवं भाजपा के पार्षदों की छवि खराब की जाती है। सीएमओ के द्वारा शादीघर हेतु राज्य परिवर्तित योजना मद से 147 लाख रूपये के भूमिपूजन में अध्यक्ष से नोटसीट में दिन तारीख समय की कोई अनुमति नहीं ली गई थी जो सीएमओ की मनमानी कार्य का परिचायक है। क्षेत्रिय विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव द्वारा प्लेसमेंट कर्मचारियों को निकालने हेतु सार्वजनिक रूप से धमकी दी जाती है। विधायक के द्वारा लगातार नगर विकास में अवरोध उत्पन्न किया जा रहा है। नगर पालिका बैकुंठपुर का ड्रीम प्रोजेक्ट शापिंग काम्पलेक्स का कार्य विधायक एवं सीएमओ की हधर्मिता के कारण आज तक शुरू नहीं हो पाया है।
जनप्रतिनिधियों ने ज्ञापन में उल्लेख करते हुए निवेदन किया है की विषय अत्यंत गंभीर है और अर्थिक अनियमितता का मामला है। सीएमओ का आचरण नियम विरुद्ध है जिसके कारण अध्यक्ष और पार्षदों की छवि धूमिल हो रही है। सभी जनप्रतिनिधि व्यथित और छुब्ध है। हम सभी यह मांग करते है कि इसकी जांच कराकर उचित कार्यवाही की जाये।
0 टिप्पणियाँ