अपनों के साथ बिताया पल होता है बेहद खास - सिंह।
दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में हुआ गरबे का आयोजन।
जमकर थिरके बच्चे और अभिभावक।
मनेन्द्रगढ़। त्यौहार और अपनों का साथ किसी भी आम पल को खास और खुशनुमा बना देता है ऐसा ही कुछ अविस्मरणीय पल दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल मनेन्द्रगढ़ के प्रांगण में दिखा जहां नवरात्रि के अवसर पर विशाल गरबा का आयोजन किया गया था।
1 अक्टूबर 2022 शनिवार की शाम को विद्यालय प्रांगण में शाम साढ़े छः बजे से गरबा नाईट का आयोजन किया गया जिसमे मनेन्द्रगढ़ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर , नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल सपरिवार सम्मिलित हुए। समस्त औपचारिकताओं के बाद विद्यालय परिवार ने छात्रों एवं अभिभावकों के संग गरबा का आनंद लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ दुर्गा की आरती से हुई जिसमे विद्यार्थियों के ग्रैंड पेरेंट्स ने भाग लिया जिसके बाद कक्षा 9 वीं की छात्रा अग्रिमा सिंघल ने 'आई गिरी नंदीदनी ' गीत पर अति मनमोहक प्रस्तुति दी। कक्षा नर्सरी से दूसरी तक के विद्यार्थियों ने भी अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। विद्यालय के शिक्षकों ने भी ढोली तारो गीत पर अपना नृत्य प्रस्तुत किया। गरबे के गीतों और सबकी प्रस्तुति ने ऐसा माहौल बना दिया की छतीसगढ़ की भूमि में गुजरात के संस्कृति की झलक दिख रही थी।
इस अवसर पर कई प्रतियोगिताओ का भी आयोजन किया गया था। बेस्ट ड्रेस किड्स का अवार्ड बालको की श्रेणी में कक्षा 7 वीं के अर्चित दुजानिया एवं प्रांगण में आये हुए एक नन्हे बालक मिकी सिंह को दिया गया वही बालिकाओं की श्रेणी में कक्षा 6 वीं की सान्वी अग्रवाल एवं कक्षा 1 की समृद्धि शर्मा को दिया गया। बेस्ट गरबा डांसर का पुरस्कार बालिकाओ की श्रेणी में कक्षा 7 वीं की आस्था सलूजा एवं कक्षा 9 की दिव्या रोचलानी , बालको की श्रेणी में कक्षा 7 के ऋषि एवं नैतिक वर्मा ने हासिल किया।
बेस्ट गरबा डांसर महिलाओ की श्रेणी में श्रीमती मोनिका अरोरा को दिया गया वही पुरुषों की श्रेणी में यह अवार्ड ए.डी. वैष्णव ने प्राप्त किया। बच्चो और अभिभावकों के चेहरों की ख़ुशी विद्यालय और उसकी गतिविधियों से होने वाली सन्तुष्टि की परिचायक थी।
0 टिप्पणियाँ