अपराधी चुस्त पुलिस सुस्त
मुख्य पाइप लाइन को काट ले गए कबाड़ चोर
राजनगर
आज भले ही पुलिस विभाग के मुखिया जिले में सभी अपराधों पर अंकुश लगाने की बात करते हो किंतु रामनगर थाने में इनका यह दावा पूरी तरह से खोखला साबित होता नजर आ रहा है आलम यह है कि अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब पानी के लिए बिछाई गई पाइप लाइन को भी नहीं छोड़ रहे हैं और इस संबंध में यह कहना भी गलत नहीं होगा कि थाने के कुछ अदना से कर्मचारी ना केवल थाना प्रभारी बल्कि वरिष्ठ अधिकारियों को गुमराह कर अपराधियों से सेटिंग बनाकर क्षेत्र मे हर वो काम करने की अपराधियों को छूट दे रखे हैं जिस पर पुलिस को अंकुश लगाना चाहिए अति तो तब हो गई जब इसी छूट के कारण अपराधियों ने मुख्य सड़क से 10 मीटर की दूरी पर पानी सप्लाई होने वाले पाइप को काट ले गए जिससे नगर परिषद डूमर कछार के वासियों को 2 दिन पानी जैसी महत्वपूर्ण आवश्यकताओं के लिए संघर्ष करना पड़ा और 5 तारीख को कालरी प्रबंधन द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद पाइपलाइन को सुधारा गया था कि उसी रात्रि को 9/10 कॉलोनी के समीप कबाड़ चोरों ने पुनः पाइपलाइन को काट कर ले गए जिससे आज 4 दिन से लोग पानी की एक बूंद के लिए मोहताज हैं बताया जाता है कि क्षेत्र में इस समय अपराधियों का बोलबाला है क्षेत्र में कबाड़ के अलावा , गैर कानूनी कार्य खुलेआम चल रहा है जिस पर पुलिस को अंकुश लगाना चाहिए
0 टिप्पणियाँ