पुलिस अधीक्षक ने थाना भालूमाडा में की नए थाना प्रभारी की नियुक्ति




पुलिस अधीक्षक ने थाना भालूमाडा में की नए थाना प्रभारी की नियुक्ति
संतोष चौरसिया

 जमुना कोतमा अनूपपुर ।जिले के कोयलांचल क्षेत्र के थाना भालूमाडा क्षेत्र में लगातार बढ़ती अपराधिक घटनाओं को देखते हुए उसके रोकथाम हेतु अनूपपुर पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के द्वारा थाना भालूमाडा में नए थाना प्रभारी अजय पवार की नियुक्ति की है इनकी नियुक्ति ऐसे समय पर की गई है जब अपराधियों के हाथों पुलिस पिटती हुई दिखाई देने लगी और जनता का हाल बेहाल है अपराध का ग्राफ बढ़ रहा । जिस की चिंता करते हुए अनूपपुर पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल क्षेत्र में बढ़ते अपराधिक घटनाओं को नियंत्रण में रखने हेतु पूर्व में पदस्थ थाना प्रभारी जोधन सिंह के स्थान पर नए थाना प्रभारी अजय पवार को नियुक्त किया है अजय पवार सन 2021 में अनूपपुर जिले में पदभार ग्रहण किया था और इसके पश्चात वह जिला अपराध शाखा में निरंतर कार्यरत रहे इसके पूर्व में वह ग्वालियर सतना मुरैना भिंड शिवपुर धार जिले में पदस्थ रहते हुए अपनी सेवाएं दी हैं । 6 अक्टूबर 2022 को उन्हें अनूपपुर जिले के थाना भालूमाडा में थाना प्रभारी जिम्मेदारी दी गई है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ