युवा पत्रकार एवं समाजसेवी चंद्रभान सिंह राठौर ने कन्या भोज करा लिया मां दुर्गा के साथ सबका आशीर्वादरिपोर्टर - संभागीय ब्यूरो चीफ के साथ विकास सिंह राठौर

युवा पत्रकार एवं समाजसेवी चंद्रभान सिंह राठौर ने कन्या भोज करा लिया मां दुर्गा के साथ सबका आशीर्वाद

रिपोर्टर - संभागीय ब्यूरो चीफ के साथ विकास सिंह राठौर
जैतहरी/क्योंटार

नवरात्र के शुभ घड़ी पर मां दुर्गा के पूजन में सारा हिन्दुस्तान लगा हुवा है और भारतीय नागरिक इस उत्सव को बड़े ही धूम - धाम से मनाते हैं। इस कड़ी में लगातार कई वर्षों से मां की भक्ति में श्रध्दा भाव से युवा पत्रकार एवं समाजसेवी चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ संभाग - शहडोल भी अपने घर पर कलश स्थापित कर मां की पूजा अर्चना करते चले आ रहे हैं। बता दें कि मां के आशीर्वाद से समाज में इनका समाजसेवा के लिए काफी चर्चाएं हैं और सरल व साधारण जीवन जीने वाले, व्यवहार और शांत स्वभाव के लिए अपनी अलग पहचान में पहचाने जाने वाले पत्रकार जगत के साथी चंद्रभान सिंह राठौर और उनके पत्नी ने आदिशक्ति मां दुर्गा के पूजन पूर्ण करने के बाद सर्वप्रथम मां के पूजा के बाद सभी कन्याओं का पैर धुलाकर, फूल, बेलपत्र, दूब, माला और श्रृंगार के सामान को चढ़ाते हुवे कन्याओं को सप्रेम भेंट कर पूजन विधि अनुसार उनकी आरती उतारकर कन्या भोजन कराया। कन्या भोजन में उनकी प्यारी पुत्री नन्हीं परी जी प्यारी श्रीया बेटी भी सम्मिलित रहीं। इसके बाद उनको सप्रेम विदाई कर सबका आशीर्वाद प्राप्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ