बी एल सिंह *12 वर्ष बाद रामनगर में विराजमान हुई मां दुर्गा की प्रतिमा लोगों में काफी उत्साह*

बी एल सिंह 

*12 वर्ष बाद रामनगर में विराजमान हुई मां दुर्गा की प्रतिमा लोगों में काफी उत्साह*
अनूपपुर/डोला= कोयलांचल क्षेत्र राजनगर में कई जगह मां दुर्गा की प्रतिमा विराजमान है लेकिन वही पूर्व में रामनगर एक ऐसा क्षेत्र के नाम से जाना जाता है जहां पर मां दुर्गा की प्रतिमा विराजमान होने के साथ ही कवल्ली का भी आयोजन नगर के लोगों द्वारा कराया जाता था जिस की चर्चाएं पूरे शहडोल संभाग में जानी जाती है व इस कार्यक्रम को देखने के लिए आसपास क्षेत्र व दूरदराज से लोगों का आवागमन बना रहता था लेकिन पुनर्वास होने के उपरांत लोगों का आवागमन अन्य क्षेत्रों में हो गया जिसकी वजह से धीरे-धीरे इसमें कमी आ गई थी लेकिन व 12 वर्ष बाद पुनः एक बार रामनगर की जनता में मां दुर्गा की प्रतिमा को विराजमान करने के लिए एकत्रित हुए वहीं सभी श्रद्धालु जन एकत्रित होकर आपस में सहमति बनाकर रामनगर आरटीओ चेक पोस्ट के पास मां दुर्गा की प्रतिमा विराजमान की गई जिसमें क्षेत्र के लोगों का अच्छा समर्थन मिल रहा साथ ही लोगों में काफी उत्साह भी देखा जा रहा कि पूर्व की भांति हमारे रामनगर की धारा में जगत जननी मां दुर्गा विराजमान की गई हैं।

 *महाआरती में दिखी मां की छवि सभी ने की पूजा अर्चना*

नवरात्र के पूरे दिन मां दुर्गे की पूजा अर्चना सुबह से की जाती है जहां पंडालों व देवी मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ रहती हैं श्रद्धालुओं ने चुनरी, नारियल, धूप, दीप आदि समर्पित कर विधि विधान से मां दुर्गा की पूजा -अर्चना की और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। नगर परिषद डोला में लगभग कई स्थानो पर  मां दुर्गा विराजमान हैं साथ ही रात्रि में आरटीओ चेक पोस्ट के पास विराजमान मां दुर्गा की प्रतिमा में शाम के वक्त महाआरती के दौरान एक भक्त महिला में देवी मां की छवि देखी गई।
जहां सभी ने मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। रामनगर, डोला, राजनगर सेक्टर सी सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों में  नवरात्र धूमधाम से मनाया जा रहा है। जगह-जगह मां दुर्गा की प्रतिमा रखकर पूजा अर्चना की जा रही है। पंडालों में स्थापित माता की प्रतिमा भक्तगणों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। पंडालों में सुबह शाम होने वाली आरती एवं महिला समिति के भजन से पूरा क्षेत्र भक्ति मय वातावरण में लीन नजर आ रहा है। वहीं पंडालों में बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए समिति द्वारा कार्यकर्ता नियुक्त किए गए हैं। जिससे भक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। वहीं पूरे क्षेत्र में शांति व्यवस्था स्थापित करने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार पेट्रोलिग की जा रही हैं।

*नौवी को महा भंडारे का आयोजन अधिक से अधिक संख्या में पधारे भक्तगण*

नगर परिषद डोला अंतर्गत वार्ड क्रमांक 10 में 12 वर्ष बाद विराजमान हुई जगत जननी मां के पंडाल में नवरात्रि के दिन महा भंडारे का आयोजन किया गया है जिसमें आसपास क्षेत्र के समस्त लोगों को इस महा भंडारे में उपस्थित होकर मां जगत जननी का प्रसाद ग्रहण करने की नगर के लोगों ने अपील की है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ