*केंद्रीय विद्यालय जमुना कॉलरी में आज कक्षा एक की प्रवेश प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन लॉटरी से किया गया चयन*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा केंद्रीय विद्यालय जमुना कॉलरी के प्राचार्य अजमल खान ने आज कक्षा 1 में प्रवेश प्रक्रिया के लिए जारी नई तिथि के क्रम में ऑनलाइन लॉटरी द्वारा चयन सूची जारी करने की संपूर्ण प्रक्रिया का लाइव प्रसारण आज दोपहर को 2 बजे से प्रारंभ किया ऑनलाइन लॉटरी का लाइव प्रसारण लोग लिंक पर देख रहे थे ,पहले ऑनलाइन लाटरी से शिक्षा के अधिकार के तहत के 20 बच्चो का चयन किया गया जिनमें से कुल 81 आवेदन आए थे एसईसीएल परेंट्स के 66 आवेदन आए थे जिसमें 20 बच्चों को ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से चयन किया गया सर्विस तीन कैटेगरी के कोई आवेदन जमा नहीं किए गए,एस सी 12 सीटों में 61 आवेदन आए थे तथा एसटीके 6 सीटों में 17 आवेदन तथा ओबीसी के 22 सीटों में 29 आवेदन चौथी सर्विस कैटेगरी की 15 फॉर्म आए थे सर्विस केटेगरी 6 प्राइवेट में 72 फॉर्म आए सभी का चयन ऑनलाइन माध्यम से ही किया गया है लॉटरी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से हो उसके लिए एसईसीएल के बीएमसी मेंबर अरविंद राय केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य अजमल खान एडमिशन इंचार्ज सोहन बसोंने के साथ विद्यालय शिक्षक श्रीमती सुशीला टेकराम शशिशंकर अमित कुमार शैलेंद्र प्रियदर्शी अशोक कुमार पेरेंट्स में ललित सोनी नंद कुमार गुप्ता मुख्तार अहमद के साथ पत्रकार दिवाकर विश्वकर्मा भी उपस्थित रहे हैं सभी पंजीकृत विद्यालयों की चयनित एवं प्रतीक्षित सूची का प्रदर्शन विद्यालय वेबसाइट एवं सूचना पटल पर उपलब्ध कराया जाएगा
0 टिप्पणियाँ