सहायक अभियंता सुशील कुमार यादव के पदोन्नति के बाद आयोजित किया गया विदाई एवं सम्मान समारोह

सहायक अभियंता सुशील कुमार यादव के पदोन्नति के बाद आयोजित किया गया विदाई एवं सम्मान समारोह


कोतमा / विद्युत विभाग के द्वारा 27 जून को होटल राधिका में सहायक अभियंता सुशील कुमार यादव के पदोन्नति होने पर उनका विदाई एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता सीपी सिंह पटेल सहायक अभियंता अनूपपुर जितेंद्र गुप्ता सहायक अभियंता राजेंद्र ग्राम कनिष्ठ अभियंता विजय कुमार धुर्वे प्रिंस वैश्य  कनिष्ठ अभियंता जैतहरी सहित सहायक अभियंता सुशील कुमार यादव श्रीमती नेहा यादव 
  नगर विकास मंच के अध्यक्ष अख्तर हुसैन बोहरा संयोजक राजेश खटोड़ राकेश जैन श्रीमती सुनैना धुर्वे उपस्थित थे । कार्यक्रम में सहायक अभियंता सुशील कुमार यादव का पदोन्नत पश्चात सम्मान  करते हुए उन्हें साल श्रीफल एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया । विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता सीपी सिंह पटेल सहित विभाग के अधिकारियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि कोतमा  विद्युत विभाग में जब से सुशील कुमार यादव पदस्थ हुए हैं तब से नगर की बिजली व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने के लिए उन्होंने बहुत से ऐसे कार्य किए हैं जो अविस्मरणीय रहेगा साथ ही श्री यादव ने सामाजिक धार्मिक आयोजनों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया उन्होंने नगर में योग की एक पहचान कायम की सभी ने यह कहा कि पहले नगर एवं क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था बहुत ही देनी थी बार-बार विद्युत प्रवाह बंद हो जाती थी 50 साल पूर्व में लगाई गई विद्युत के बिल भी गर्मी के दिनों में टूट कर गिर जाती थी वोल्टेज की भी समस्या बनी रहती थी लेकिन जब से इनकी पदस्थापना यहां हुई है उन्होंने अपने टीम के साथ कड़ी मेहनत करते हुए नगर की विद्युत व्यवस्था को व्यवस्थित किया । 13 मई को अचानक आए आंधी-तूफान ने नगर की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से चौपट कर दी ऐसा लगता था कि आप तो लाइट नहीं आएगी लेकिन सहायक अभियंता सुशील कुमार यादव कनिष्ठ अभियंता विजय कुमार धुर्वे की टीम के द्वारा दिन-रात कड़ी मेहनत करते हुए 20 घंटे के अंदर विद्युत व्यवस्था संचालित करवा दी थी । स्थानांतरण तो एक प्रक्रिया है लेकिन श्री यादव नगर के लोगों के दिलों में बस गए हैं । वे विभाग के लिए एक ईमानदार एवं कर्मठ अधिकारी हैं कितनी भी विपरीत परिस्थिति आ जाए वह आधी रात को अपनी टीम के साथ उस कार्य को करने में लग जाते थे और सफल भी होते थे । सुशील कुमार यादव ने अपने वक्तव्य में कहा कि जब मेरी पदस्थापना कोतमा में हुई थी तो यहां की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से अव्यवस्थित थी नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र की सप्लाई एक ही फीडर से थी जिससे काफी परेशानी हो रही थी उन्होंने सबसे पहले शहरी एवं ग्रामीण फीडर को अलग करवाया उसके बाद नगर के अंदर बिजली के तारों को बदल वाया जगह जगह ट्रांसफार्मर लगवाए जिसके कारण वोल्टेज की समस्या भी खत्म हो गई उन्होंने कहा कि नगर के लोगों से मुझे काफी स्नेह मिला मैं संस्कारधानी का हूं लेकिन मुझे जो सम्मान  कोतमा में मिला उसकी तुलना में कहीं से भी नहीं कर सकता नगर के लोग कितनी भी बड़ी समस्या आ जाए कदम से कदम मिलाकर मेरे साथ चलते थे मैं उनका हमेशा ऋणी रहूंगा । एवं मेरे स्टाफ के लोग भी काफी सहयोग करते थे जिसके कारण आज मैं इस मुकाम पर पहुंचा हूं उन्होंने कहा कि मैं जहां भी रहूंगा कोतमा की चर्चा हमेशा करता रहूंगा उन्होंने कहा कि योग के माध्यम से कोतमा नगर की एक अलग पहचान बन गई महिलाएं भी बढ़-चढ़कर योग सीखने आती थी । उन्होंने कहा कि मुझे मेरे अधिकारियों का बहुत सहयोग मिला और बहुत कुछ सीखने को भी मिला । कनिष्ठ अभियंता विजय कुमार धुर्वे ने कहा कि मुझे श्री यादव जी से बहुत कुछ सीखने को मिला है वह मेरे मार्गदर्शक भी थे मुझे कभी यह महसूस नहीं हुआ कि यह मेरे अधिकारी हैं हमेशा मुझे मार्गदर्शन देते थे ।कार्यक्रम में  लाल जी साहू राजेश सोनी राजा सोनी  राकेश केवट संदीप द्विवेदी दुर्गेश द्विवेदी दयानंद गुप्ता केशव गुप्ता अंजनी द्विवेदी डेहरिया जी अखिलेश त्रिपाठी सचिन पांडे संदीप द्विवेदी अनिल शुक्ला संतोष गुप्ता नीरज केवट मनोज साहू केके सोनी सहित विद्युत के कर्मचारी आउटसोर्स के कर्मचारी उपस्थित थे  ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ