जमुना ओसिएय बंद पड़ी खदान से अवैध कोयले का उत्खनन करते वक्त मजदूर की हुई मौत शव को निकालने में जुटा प्रशासन*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा एसईसीएल के जमुना ओसिएम की बंद पड़ी खदान में अवैध कोयले का उत्खनन करते मजदूर की हुई सव को निकालने में जुटा प्रशासन एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के जमुना ओसीएम की बंद पड़ी कोयला खदान में अवैध रूप से कोयले का उत्खनन करते वक्त 26 जून 2021 की देर शाम एक व्यक्ति के दबकर मृत्यु हो जाने की खबर 27 जून 2021 को सुबह जब प्रशासन को लगी तो प्रशासन हरकत में आया और खदान में दबे हुए मृतक व्यक्ति दद्दू चौधरी निवासी भररा टोला पकरिया के शव को निकालने का कार्य प्रारंभ किया गया है इस कार्य में एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के प्रबंधन के अधिकारी कर्मचारी एवं थाना भालूमाडा पुलिस का अमला लगा हुआ है जिस जगह पर अवैध कोयले का उत्खनन करते हुए मजदूर की मौत हुई है उस जगह पर लोगों का पहुंचना भी मुश्किल हो रहा है लेकिन प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ लगा हुआ है आपको बता दें किस स्थान पर पूर्व में भी कई लोगों की जान है अवैध कोयले के उत्खनन करने के चक्कर में जा चुकी हैं लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के कारण घटना घटित हो रही है जिसका खामियाजा ग्रामीण क्षेत्र के मजदूर भुगत रहे हैं दबे हुए मजदूर के शव को निकालने का कार्य युद्ध स्तर पर प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है ज्ञात हो कि जब कोई घटना घटित हो जाती है तब पुलिस व कालरी प्रबंधन अपनी जिम्मेदारी को पूरा करने में लग जाते हैं वही इसके कुछ दिन बीत जाने बाद कालरी प्रबंधन का सुरक्षा विभाग इन कोयला चोरों से सांठगांठ कर कार्य को अंजाम देते हैं जो गहन चिंता का विषय है
0 टिप्पणियाँ