जमुना कॉलरी शराब दुकान से सील तोड़ कर रातों-रात निकाली गई भारी मात्रा में शराब*

*जमुना कॉलरी शराब दुकान से सील तोड़ कर  रातों-रात निकाली गई भारी मात्रा में शराब* 
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा अनूपपुर जिले के अंतर्गत कोयलांचल नगरी एसईसीएल जमुना कोतमा  के जमुना कॉलरी शीतला मंदिर के पास स्थित अंग्रेजी शराब दुकान एवं देसी शराब दुकान  पसान से रातो रात शराब ठेकेदार तथा उसके  कर्मचारियों द्वारा आबकारी विभाग द्वारा दुकान में लगाई गए सील को तोड़कर भारी मात्रा में शराब निकाली गई है जिसकी जानकारी लगने के बाद मौके पर देखा गया दुकान की सील खुली पाई गई इस पूरे मामले की शिकायत भाजपा जिला मीडिया प्रभारी  राजेश सिंह द्वारा आबकारी विभाग के अधिकारी पी बड़ा को की गई है शराब दुकान के  बंद और सील किए जाने के दौरान  स्टाक की जांच की जाए यदि  कम पाई जाती है  तो दोषियों के विरुद्ध  एफ आई आर  दर्ज कराई जाए उन्होंने मौके पर पहुंचकर जांच करने का भरोसा दिया है अब देखना यह होगा की आबकारी विभाग आगे क्या कारवाही करता है या फिर इसमें किस-किस की मिलीभगत है स्पष्ट होने की प्रबल संभावना है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ